शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन गहने लेकर घर से हुई फरार, खेतों में ड्रोन उड़ाकर की खोजबीन

# ## UP

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में कागजी लिखापढ़ी में हुई शादी के तीसरे दिन नई नवेली दुल्हन बुधवार की देर रात दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर फरार हो गई है. ससुराली प्रीति भोज की तैयारी में लगे हुए थे और सुबह जब सोकर उठे तब उन्हें दुल्हन लापता मिली. घर में रखा कैश और जेवर गायब था.

इससे ससुराल में हड़कंप मच गया और गांव में चर्चा हुई तो ग्रामीण दुल्हन की खोज में लग गए. गन्ने के खेतों में दुल्हन के पहने हुए कपड़े मिले हैं, करीब दो घंटे तक खेतों में ड्रोन उड़ाकर दुल्हन की खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस घटना की तहरीर थाने में दी गई है.

राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी दयाराम सैनी ने बताया कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर उसने 90 हजार रुपये देकर अपने पुत्र राहुल सैनी की शादी कानपुर नगर के रेवना की एक महिला से कराई थी. राहुल कि शादी से घर वाले खुश थे और गांव वालों को प्रीतिभोज की तैयारी की जा रही थी. मंगलवार की रात दुल्हन दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गई. सुबह जब परिजन जागे तो दुल्हन के ना मिलने पर अफरातफरी मच गई.

दो घंटे तक ग्रामीण खेतों के ऊपर ड्रोन उड़ाते रहे

गांव में चर्चा हुई तो ग्रामीणों का हुजूम लग गया और दुल्हन की तलाश शुरू कर दी गई. इसके लिए ड्रोन का भी सहारा लिया गया, करीब दो घंटे तक ग्रामीण खेतों के ऊपर ड्रोन उड़ाते रहे, मगर दुल्हन का कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को दिन में गांव से बाहर गन्ने के खेत में दुल्हन के रात में पहने हुए कपड़े मिले. गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तड़के दो बजे के आसपास दुल्हन तेजी से अकेले जाते हुए भी दिखाई दी.

प्रीतिभोज के लिए रखे थे घर में 50 हजार कैश 

पीड़ित दयाराम का कहना है कि दुल्हन मंगलसूत्र, बिछिया, पायलें सहित 80 हजार के जेवरात और प्रीतिभोज के लिए रखे 50 हजार रुपये लेकर चंपत हुई है. दयाराम का कहना है कि दुल्हन को भगाने में बिचौलियों की भूमिका है. शादी के पहले कुछ दिन वह उन्हीं के घर रह रही थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने जांच-पड़ताल की. इस संबंध में इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज का कहना है कि यूपी 112 में सूचना दी गई थी. पुलिस जांच कर रही है अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.