(www.arya-tv.com) भारत के अग्रणी क्षेत्रीय सोशल मीडिया मंच हेलो ने आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवसष् 2020 को मनाने के लिए व्यापक अभियान रुडम।#MeAndMyLanguage को शुरू करने की घोषणा की। छह दिवसीय इन.एप अभियान मंच पर उपलब्ध सभी 14 भारतीय भाषाओं में चलेगाए जो अपने जीवंत समुदाय के साथ इस अवसर का जश्न मनाने के लिए दिलचस्प सामग्री बनाने में सक्षम बनाएगा।
लाखों लोगों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने हुएए एक बहुभाषी इंटरनेट को सक्षम करने के आपसी प्रयास के साथ हेलो ने एक वेबिनार का आयोजन करने के लिए FICCI-ILIA इंडियन लैंग्वेज इंटरनेट एलायंसद्ध के साथ साझेदारी की हैए जिसे हेलो पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है और 2000 से इसे हर साल 21 फरवरी को आयोजित किया जाता है। पहली बार नवंबरए 1999 में इसे मान्यता प्रदान की गई थीए जब यूनेस्को इस विषय को संयुक्त राष्ट्र महासभा में लेकर आई थी।
हेलोए 14 भारतीय भाषाओं में सभी संस्कृतियों और परंपराओं के शक्तिशाली मूल्यों को अपनाते हुए अपनी स्थानीय क्षेत्रीय सामग्री के साथ इस उत्सव को मनाने के लिए एक आदर्श मंच है। इस पहल पर बोलते हुएए राज मिश्राए हेड ऑफ क्रिएटर स्ट्रेट्जी और ग्रोथए हेलोए ने कहाए श्भाषा केवल संचार का एक साधन मात्र नहीं हैए बल्कि यह एक ऐसा उपकरण है जो व्यक्तियों और समुदाय को पहचान भी प्रदान करता है। हम FICCI-ILIA के साथ भागीदारी करके और अपने यूजर्स के साथ इस विशेष अवसर पर भारतीय भाषाओं की विविधता का जश्न मनाने के लिए बहुत खुश हैं।
एक वास्तविक भारतीय आत्मा के साथ एक मंच के रूप मेंए यह एक बहुभाषी इंटरनेटए विशेषरूप से नए इंटरनेट यूजर्स के लिएए का निर्माण करने के लिए सर्वोत्तम संभव संसाधनों को सक्षम बनाने का एक निरंतर प्रयास है।श्भागीदारी और अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए डा अजय दाताए सह.अध्यक्षए आईसीटी और डिजिटल इकोनॉमीए फिक्की और अध्यक्ष.यूनिवर्सल एक्सेप्टैंस स्टीयरिंग ग्रुप ने कहाएश् अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर के महत्व को समझते हुए हेलो के साथ भागीदारी करने के लिए FICCI-ILIA प्रसन्न हैए और हम सभी के लिए भाषा समावेशी इंटरनेट विकसित करने के लक्ष्य के साथ अगले एक अरब इंडिक.इंटरनेट यूजर्स को ऑनलाइन लाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमें खुशी है कि यह अवसर हमें एक बार फिर से बहुभाषी इंटरनेट विकसित करने और लाखों लोगों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करने का एक कारण उपलब्ध कराता है।श्