बहन के साथ देर रात ड्यूटी से लौट रही युवती ने गोमती नदी में कूद कर दी जान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में गोमती नदी में मंगलवार देर रात एक युवती ने बहन को मोबाइल फोन थमा कर झलांग लगा दी। घटना के वक्त उसके साथ काम करने वाली अन्य सहकर्मी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस रात भर उसकी पानी में तलाश करती रही। बुधवार सुबह उसका शव गोमती नदी में उतराता मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती किसी से फोन पर बात करते करते अचानक गोमती में कूद गई। घटना के पीछे किसी परिचित से विवाद की बात सामने आ रही है।

शादी समरोह में वेटर का करती थी काम, परिजनों ने साधी चुप्पी

गोमतीनगर इंस्पेक्टर केके तिवारी ने बताया कि बंगला बाजार निवासी शालिनी मौर्या (23) मंगलवार देर रात एक शादी समरोह से सहकर्मियों के साथ लौट रही थी। गोमती पुल के पास पहुंचकर अचानक नदी में छलांग लगा दी। रात भर पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह उसका शव नदी में उतराता मिला। शालिनी शादी बरात में वेटर का काम करती है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। परिजनों ने भी अभी तक कोई लिखित तहरीर या किसी प्रकार का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने इस विषय में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।