(www.arya-tv.com) वाराणसी में गुरुवार रात मीरघाट के पास गंगा में बिहार के सीवान निवासी युवक की डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद युवक के दोस्तों ने लोगों को मदद के लिए बुलाया, पुलिस को सूचना दी। जब तक डूबे युवक को निकाला जाता, उसने दम तोड़ दिया था। NDRF ने एक घंटे की कवायद के बाद शव को बाहर निकाला और पुलिस को डेड बॉडी सुपुर्द कर दी।
गुरुवार को बिहार के सीवान निवासी आशीष सिंह (25) अपने दोस्तों के साथ वाराणसी आया था। सभी ने मिलकर रात में ही 10 बजे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का प्रोग्राम बनाया और मीरघाट पर पहुंचकर गंगा में नहाने लगे। आशीष के दोस्त गुड्डू और विनीत समेत अन्य किनारे पर जेटी के पास नहा रहे थे, जबकि आशीष अंदर की ओर चला गया। गहराई में पानी अधिक होने के कारण वह अंदर जाते ही डूब गया।आशीष को डूबता देखकर दोस्तों ने आवाज लगाई। बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल सके। गहराई अधिक होने से आशीष तलहटी में समा गया। गंगा में युवक के डूबने की सूचना मिलने पर NDRF इंस्पेक्टर विनीत सिंह दशाश्वमेध घाट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी। NDRF के गोताखोरों ने कुछ देर बाद ही आशीष का शव बरामद कर लिया। उसे बाहर निकाल लाए।आशीष के माता-पिता की हो चुकी मौत
आशीष के पड़ोसी गुड्डू ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ वाराणसी में गंगा स्नान और दर्शन-पूजन के लिए दोस्तों के साथ आया था। अविवाहित आशीष के मां-बाप की सालभर पहले ही मौत हो गई है। घर में उसकी एक छोटी बहन है जिसको अब तक हादसे की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने दोस्तों की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुड्डू ने बताया कि फोन करके उसके रिश्तेदारों को बता दिया है जो शुक्रवार सुबह उसकी बहन को वाराणसी लेकर आएंगे।