ज्ञानवापी केस में सुनवाई आज, तहखाने में पूजा रोकने की अर्जी समेत दो मामले सुनेगा कोर्ट

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने सहित ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों की सुनवाई सोमवार को जिला अदालत में होगी. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता रईस अहमद अंसारी ने जिला जज की अदालत में आवेदन दिया है कि ज्ञानवापी में पूजा पाठ के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल की जाएगी. जिसके लिए रिवीजन तैयार करने में समय लगेगा. इसलिए गत 31 जनवरी के आदेश का क्रियान्वयन कम से कम 15 दिन के लिए स्थगित किया जाए.

इसके अलावा सिविल जज सीनियर डिवीज़न अश्वनी कुमार की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी से जुड़े एक और प्रकरण में सुनवाई होनी है. इसमें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य शैलेन्द्र योगिराज ने 2 अगस्त 2023 को वाद दाखिल कर कथित शिवलिंग पूजा अर्चना और राग-भोग की मांग की है.