(www.arya-tv.com) गुरू चंदेल एक बड़ी कंपनी के मैनेजर थे जब वो दफ्तर अपनेे घर के लिए निकलते समय वो अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहे थे। आखिरी बार जब दोनों की बात हुई तो पत्नी को फोन अपने पति की घबराई हुई आवाज़ सुनाई दी और अचानक फोन कट गया।
इसके बाद फोन तो ऑन था, लेकिन रिंग बज रही थी, मगर उस फोन को रिसीव करने वाला कोई नहीं था। घबराई पत्नी और परिवारवाले ने पुलिस के पास गए मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। क्योंकि पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और इसी बीच उस मैनेजर का कत्ल हो गया।
गौड़ सिटी फिफ्थ एवेन्यू के रहने वाले 40 साल के वर्किंग प्रोफेशनल गौरव चंदेल जब इस रोज़ अपने दफ्तर से घर के लिए निकले तो उन्होंने अपनी बीवी प्रीति को फोन किया।

गौरव ने बताया कि वो अगले दो घंटों में घर पहुंच जाएगा और फिर सभी लोग साथ में ही डिनर करेंगे। आम तौर पर जब भी काम से फुर्सत होती तो गौरव अपनी पत्नी से फोन पर बातें करने लगते इस रोज़ भी दफ्तर से रवाना होने से पहले उन्होंने प्रीति को फोन किया थे। इस हिसाब से गौरव को रात करीब 10 बजे तक गुरुग्राम से नोएडा एक्सटेंशन के अपने मकान में पहुंचना था।
जब 10 बज जाने के बाद भी गौरव घर नहीं पहुंचे ना ही प्रीति के पास फोन किया। तो प्रीति ने परेशान होकर गौरव का फोन मिला दिया। गौरव ने फोन उठाया तो लेकिन इस बार उसकी बीवी प्रीति से बहुत ही छोटी बातचीत हुई।
गौरव ने प्रीति को सिर्फ इतना बताया कि वो नोएडा एक्सटेंशन के ही पर्थला गोलचक्कर के करीब हैं और अपने पेपर चेक करवा कर फौरन घर लौट रहे हैं। पर्थला गोलचक्कर गौरव के घर से मुश्किल तीन से चार किमी के फासले पर है।
प्रीति की मानें तो उन्होंने बातचीत के दौरान पीछे की कुछ आवाज़ें सुनीं थी। जिसमें कुछ लोग गौरव से उनकी कार सड़क के किनारे लगाने को कह रहे थे।
