(www.arya-tv.com) राजधानी रांची में खिलाड़ियों के सम्मान के लिए आयोजित समारोह में गुमला के खिलाड़ियों का जलवा दिखा. यहां के 30 राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय पदक वीरों को सीएम हेंमंत सोरेन ने कैश अवार्ड दिए. इनमें आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम, गुमला के अंडर-17 सुब्रतो कप विजेता, अंडर-14 सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप, खेलो इंडिया, अंडर-17 विमेंस एशियन चैंपियनशिप के खिलाड़ी शामिल हैं.
रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कैश अवार्ड सेरेमनी में वर्ष 2022-20233 और 2023-2024 के दौरान अलग-अलग इवेंट में पदक जीतने वाले राज्यभर के 222 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. साथ ही 52 प्रशिक्षकों को भी अवार्ड दिए गए. 21 खेलों में बेहतर करने वाले 222 खिलाड़ियों के बीच 4 करोड़, 46 लाख, 20 हजार रुपये की सम्मान राशि बांटी गई. वहीं, 52 कोचों के बीच 15 खेलों के लिए 48 लाख 30 हजार रुपये बतौर पुरस्कार राशि बांटी गई.
खिलाड़ियों को मिला कैश अवार्ड
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने लोकल 18 को बताया कि रांची में सम्मानित हुए 222 खिलाड़ियों में 30 खिलाड़ी गुमला के शामिल हुए थे. जिन्हें सीएम हेमंत सोरेन के हाथों कैश अवॉर्ड मिले हैं. अलग-अलग खेल में सिल्वर मेडल विनरों को 60-60 हजार रुपये प्रति खिलाड़ी, गोल्ड मेडल जितने वालों को 75-75 हजार रुपये प्रति खिलाड़ी एवं अंडर-17 विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की राशि प्रति खिलाड़ी दी गई
उन्होंने कहा कि गुमला जिला खेल नगरी के रूप में विख्यात हैं. यहां के खिलाड़ियोंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम कर रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. विभाग इन खिलाड़ियों को आगे भी प्रोत्साहित करता रहेगा.