शहादत दिवस पर याद किए गए गुलाब सिंह लोधी

Uncategorized

बन्थरा। रविवार को बन्थरा के रामचौरा गाँव में विवेक राजपूत द्वारा गुलाब सिंह लोधी की शहादत दिवस का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान राजू ने गुलाब सिंह लोधी की शहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। भाजपा नेता ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान के स्मारक के रूप में हमारे सामने है मानो वह आजादी के आन्दोलन की रोमांचकारी कहानी कह रहे हैं।

श्री सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी ने जिस प्रकार अदम्य साहस का परिचय देते हुए अग्रेज सिपाहियों की आंखों में धूल झोककर बड़ी चतुराई तथा दूरदर्शिता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त किया ऐसा उदाहरण इतिहास में बिरले ही मिलते हैं। आजादी की बलिबेदी पर अपने प्राणों को न्यौक्षावर करने वाले अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की शहादत दिवस पर उनके चित्र पुष्पांजलि व श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हे याद किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक राजपूत, दादा सुरेश सिंह, चन्द्र भान सिंह, प्रवीण अवस्थी, पंडित दुलारे महाराज, लवकुश रावत, पवन सिंह चौहान, नीरज साहू, सत्यम सिंह, प्रिओम सिंह, शिवांश चौधरी, विनय राजपूत, छोटू सिंह, कवि प्रभाकर शुक्ला सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।