गोमतीनगर स्थित मरीन ड्राइव के फूड वैली में दुकानदार ने स्टॉफ के साथ मिलकर एक सिक्योरिटी गार्ड पर रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। हमले में गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने कंपनी के जीएम की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एमजीवी एंड हैचलेट बैचलर्स कंपनी के जनरल मैनेजर दुर्बेश कुमार तिवारी ने तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी मरीन ड्राइव में फूड वैली संचालित करती है। कंपनी के कर्मचारी दुकानदारों को सफाई और संचालन से जुड़े नियमों के बारे में बताते रहते हैं। 21 दिसंबर की शाम फूड वैली में स्थित चोको-लोको दुकान के मालिक मो. जीशान को सिक्योरिटी गार्ड नियमों के बारे में बता रहा था।
इसपर जीशान नाराज हो गया और उसने अपने स्टॉफ मो. मोइन, अनवर और मो. फैज के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए गार्ड पर रॉड से हमला कर दिया। मारपीट से फूड वैली में अफरा-तफरी मच गयी। जीएम ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
