(www.arya-tv.com)ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पॉश सोसायटी अजनारा ली गार्डन में सोमवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने कार में बैठकर बीयर पी रहे प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की है। पुलिस कहना है कि आपसी विवाद में हत्या करने की बात सामने आई है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा
रात दस बजे का मामला
बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित सोसायटी अजनारा ली गार्डन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसायटी है। इस सोसायटी में प्रॉपर्टी डीलर विराट अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार रात करीब दस बजे वे अपने दोस्त अरुण त्यागी के साथ पार्किंग में कार में बैठक बीयर पी रहे थे। तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें विराट और अरुण बुरी तरह घायल हो गए। विराट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अरुण ने अस्पताल में दम तोड़ा।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी
जोन-2 के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि, जांच में पता चला है कि जिन दो आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है, उनकी विराट और अरुण से पुरानी रंजिश चल रही है। आपसी विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी के सहारे हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।