ग्रेटर नोएडा में तालाबों की बदली सूरत, प्राधिकरण और पॉन्ड मैन की पहल से गांवों में लौटी रौनक

# ## UP

ग्रेटर नोएडा में गांवों के तालाब अब सिर्फ जल संरक्षण का साधन ही नहीं, बल्कि पहचान और खूबसूरती का प्रतीक भी बन रहे हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सीईओ एन.जी. रवि कुमार के नेतृत्व में तालाबों के जीर्णोद्धार की एक अनोखी मुहिम शुरू की है. इस प्रयास में निजी भागीदारी और सामाजिक संगठनों की भी अहम भूमिका निभाई जा रही है.

इस अभियान की बानगी डबरा और जैतपुर गांव के तालाबों में साफ झलक रही है. कभी कूड़े-कचरे से पटी इन झीलनुमा जगहों को अब प्राधिकरण और ‘पॉन्ड मैन’ रामवीर तंवर की टीम ने न केवल साफ कराया, बल्कि चारों ओर पौधरोपण भी किया. डबरा गांव के तालाब के किनारों पर पीपल, नीम, बरगद और नींबू जैसे पौधे लगाए गए हैं. आने वाले दिनों में यह हरियाली तालाब को प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र बना देगी. अब इन तालाबों का पानी भी साफ-सुथरा नजर आ रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी है.

परियोजना विभाग के अनुसार ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कुल 281 तालाब हैं, जिनमें से अब तक 194 तालाबों की सफाई हो चुकी है. इनमें से 41 तालाबों की सफाई निजी भागीदारी से हुई है. शेष तालाबों की सफाई का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा. जहां तालाबों पर अतिक्रमण है, उन्हें पुलिस व प्रशासन की मदद से मुक्त कराया जाएगा ताकि उनका भी पुनर्विकास किया जा सके.

तालाब में जलीय जीवों का जीवन रहता है सुरक्षित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि तालाब न केवल भूजल स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि उनमें रहने वाले जलीय जीवों का जीवन भी सुरक्षित रहता है. साफ-सुथरे तालाब गांवों की खूबसूरती बढ़ाते हैं और लोग इनके आसपास सैर-सपाटे का आनंद भी ले सकते हैं. प्राधिकरण स्वयं, गैर सरकारी संगठनों और निजी भागीदारी के साथ तालाबों के संरक्षण का कार्य निरंतर जारी रखेगा. हम सामाजिक संगठनों और लोगों से अपील करते हैं कि इस मुहिम से जुड़ें और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें.