ग्रेटर नोएडा में कई ढाबों में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

# ## UP

(www.arya-tv.com)ग्रेटर नोएडा के कई ढाबों में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। मामला बिसरिख थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि हमें गौर सिटी सर्किल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली। इस पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं। हमने देखा कि 6 ढाबों और 2 दुकानों में आग लगी है। 10 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।

प्रदीप कुमार ने बताया कि हमने आग पर काबू पा लिया है। कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हतायत या घायल होने की सूचना नहीं है।