(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करने और बढ़ाने के लिए 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला किया है. ये फैसला प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत लिया गया है. ये सभी बसें 31 रूटों पर चलाई जाएंगी, जिसके लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर तीनों प्राधिकरण को भेज दिया गया है. इसमें नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण शामिल है.
पिछले दिनों नगर विकास विभाग के साथ तीनों प्राधिकरण की बैठक हुई थी. नोएडा क्षेत्र में 200 और ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में 150-150 बसें प्रस्तावित की गई हैं. शहर में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था न होना लंबे समय से समस्या बना हुआ था. इस योजना से 8 लाख लोगों को फायदा होने वाला है, जिसमें 4 लाख लोगों को ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में सिटी बस सेवा से फायदा होगा.
ग्रेटर नोएजा 10 रूट से सभी आवासीय सेक्टर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा के मेट्रो स्टेशन व आसपास के कस्बे दादरी, सूरजपुर और दनकौर सिटी बस से जुड़ जाएंगे.
सिटी बस के प्रमुख रूट
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टाप वाया सूरजपुर
शारदा यूनिवर्सिटी से जीबीयू वाया कासना
नोएडा सेक्टर-2 से वाया मोरना ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
नोएडा सिटी सेंटर से गोवर्धनपुर शाहपुर
शशि चौक से ऐश सिटी
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
सेक्टर 12-22 से कासना
परी चौक से जेवर वाया रबुपुरा
तिगरी गोल चक्कर से रजनीगंधा चौराहा
नोएडा स्टेडियम से परी चौक वाया सिरसा
एक मूर्ति चौक से जीबीयू गेट नंबर 3
बोटेनिकल गार्डन से संपूर्णम ग्रेटर नोएडा वेस्ट-दादरी से जीबीयू वाया कासना
परी चौक से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन
बिरला इंस्टीट्यूट से नोएडा सेक्टर-62
सेक्टर-62 से एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-62 से दादरी वाया सूरजपुर
बोटेनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
बोटेनिकल गार्ड से कश्मीरी गेट आईएसबीटी
परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन
दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन