तेजी से बढ़ रहे हैं डॉग बाइट के मामले, एक महीने में 9000 लोग हुए शिकार

# ## UP

(www.arya-tv.com)  शहर में डॉग बाइट के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. ऊंची-ऊंची बिल्डर सोसाइटी हो या सेक्टर यहां रहने वाले लोग इन दिनों ख़ौफ़ के साये में जी रहे है. नोएडा के जिला अस्पताल में एक महीने के अंदर 9 हजार से ज्यादा लोग डॉग बाइट से हुए शिकार एन्टी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे हैं. कुत्ते अब रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा बताते हैं कि डॉग बाइट्स के मामले रोजाना जिला अस्पताल में आ रहे हैं. ऐसे में पिछले महीने 9,000 से ज्यादा लोगों ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है. हर रोज 3:00 बजे के बाद एंटी रेबीज का इंजेक्शन अस्पताल में लगाया जाता है. रोजाना डेढ़ सौ से 200 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. पहले लोगों के पहुंचने की संख्या कम थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से डॉग बाइट के मामले ज्यादा आने की वजह से लोगों की संख्या बढ़ रही है.

डॉग पॉलिसी का नहीं दिख रहा है कोई असर
नोएडा में डॉग बाइट्स के मामले ज्यादा आने की वजह से नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से डॉग पॉलिसी को लागू किया गया था. जिसमें डॉग को पालने वाले डॉग लवर के लिए यह नियम बनाया गया था जिसमें सभी को डॉग्स पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य था, लेकिन इस पॉलिसी का गंभीरता से नहीं लिया गया.

साथ ही आवारा कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर भी बनाए जाने थे ताकि आम लोगों पर किसी तरह का हमला न कर सके और शेल्टर में रहें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस वजह से यह पॉलिसी लागू होने के बाद भी तो डॉग बाइट के मामले कम नहीं हुए.

लगातार हादसों से परेशान है शहरवासी
बिल्डर की हाउसिंग सोसाइटीज में आए दिन डॉग बाइट्स के मामले सामने आने से सोसाइटी में रहने वाले लोग बेहद परेशान और डरे हुए हैं. सेक्टर 74 सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में रहने वाले नवीन दुबे बताते हैं कि नोएडा प्राधिकरण की तरफ सभी हाउसिंग सोसाइटीज के बाद शेल्टर होम बनाने के लिए कहा गया था. जिसमें कुत्तों को रखना था और उनके वहां पर व्यवस्था करनी थी लेकिन आज तक कोई भी शेल्टर होम नहीं बना है. इसकी वजह से भी डॉग बाइट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.