मनुष्य की सफलता में उसके व्यक्तित्व का बड़ा योगदान : महापौर

Lucknow
(www.arya-tv.com) मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘ओपन स्टूडेंट ऑवर'(सांख्यकीय विभाग के छात्रों का समूह) तथा आंतरिक शिकायत समिति,लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में समाज कार्य विभाग में स्थित जे.के हाल में सफलता और व्यक्तित्व:एक सामान्य संयोजन विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अभी कल ही हम लोगों ने बड़े उत्साह के साथ विवेकानंद जयन्ती को युवा दिवस के रूप में मनाया।आज का यह कार्यक्रम भी युवाओं द्वारा ही आयोजित किया गया है।उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी का उदाहरण देते हुए युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही।महापौर ने आगे कहा कि स्वामी जी का विचार दर्शन हमेशा युवाओं पर ही केंद्रित रहा है और उन्होंने युवाओं को ही देश की असली ताकत बताया। उन्होंने स्वामी जी के व्यक्तित्व के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वास्तव में मनुष्य का व्यक्तित्व ही उनके सफलता का असली कारण होता है।मनुष्य की सफलता उसके व्यक्तित्व पर ही निर्भर करती है।दोनों ही एक दूसरे के पूरक है।एक रिसर्च का हवाला देते हुए महापौर ने कहा कि मनुष्य की सफलता में उसकी बुद्धि का केवल पांच प्रतिशत ही योगदान होता है बाकी  95 प्रतिशत उसके व्यक्तित्व का ही योगदान होता है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रेडियो जॉकी प्रतीक भारद्वाज एवं आर्गेनिक ग्रीन्स एंड बोटानिकल नेचुरोपैथी की संस्थापक श्रीमती तेजस्वनी सिंह  उपस्थित रही।

इस अवसर पर महापौर संग विवेकानंद केंद्र के प्रांत संचालक डॉ० डी०एन लाल ,प्रो०शीला मिश्रा, प्रो०राकेश द्विवेदी सहित अन्य छात्र एवं छात्राएं  उपस्थित रहे।