(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर के बारापत्थर इलाके में गुरुवार दोपहर साईं मंदिर के पास वृद्धा और उसके पांच साल के पोते को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पोता बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देखकर दहशत में आकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय इलाके के गांव बंधिया निवासी बाइक सवार युवक शमीमवुल्ला खां तिलहर बाजार से अपने गांव जा रहा था। मोहल्ला बाराहपत्थर निवासी सूरज मौर्य की वृद्ध मां किटुपा देवी अपने पांच साल के पोते शिवा के साथ सामान लेने बाजार आ रहीं थीं। साईं मंदिर के समीप शमी की बाइक से दादी-पोते दोनों टकरा गए।
टक्कर लगने से बच्चा बेहोश हो गया। इस दौरान लोगों ने बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। दादी को ज्यादा चोट नहीं आई थी। बच्चे के होश में आने पर हादसे के बाद दहशत में आई उसकी दादी किटुपा देवी की मौत हो गई। सूरज मौर्य ने बाइक चालक शमीम वुल्ला खान के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसकी मां की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।