- आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च, लखनऊ में cGMP दिवस का भव्य आयोजन
आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च के फार्मास्युटिक्स विभाग द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को cGMP दिवस (करेंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस डे) बड़े उत्साह और शैक्षणिक माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधन और संकाय सदस्यों की उपस्थिति ने इसकी शोभा बढ़ाई। प्रमुख अतिथियों में प्रबंध निदेशक डॉ. शशक्त सिंह, डीन एकेडमिक्स रुचि सिंह, प्रिंसिपल डॉ. आदित्य सिंह और एम.फार्मा, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष बी.के. सिंह शामिल हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत परिचयात्मक सत्र से हुई, जिसमें cGMP दिवस मनाने के उद्देश्य और दवा निर्माण में गुणवत्ता, सुरक्षा एवं अनुपालन बनाए रखने में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात “फार्मास्युटिकल फैक्ट्री ऑन स्टेज” शीर्षक से एक रोल प्ले गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें बी.फार्म तीसरे एवं चौथे वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दिवस की उपयोगिता पर प्रबंध निदेशक डॉ. शशक्त सिंह ने कहा कि cGMP दिवस हमें दवा निर्माण में गुणवत्ता, सुरक्षा और अनुपालन बनाए रखने के महत्व को समझने और अपनाने का अवसर प्रदान करता है। यह विद्यार्थियों को भविष्य में उच्च मानकों के अनुसार काम करने के लिए प्रेरित करता है।
बी.फार्म तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में शिवम कुमार ने उत्पादन ऑपरेटर, राहुल कुमार ने क्यूसी एनालिस्ट, सागर ने क्यूए ऑफिसर, अमन कुमार ने रेगुलेटरी इंस्पेक्टर, आदित्य मिश्रा ने पैकेजिंग और लेबलिंग स्टाफ और ऋषु राज यादव ने डिविएशन / CAPA टीम सदस्य की भूमिकाएँ निभाईं। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को प्रस्तुत करते हुए दवा निर्माण प्रक्रिया में cGMP के महत्व को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया।
बी.फार्म चौथे वर्ष के विद्यार्थियों में सचिन चौधरी ने उत्पादन ऑपरेटर, वैश्नवी श्रीवास्तव ने क्यूसी एनालिस्ट, राज सिंह ने क्यूए ऑफिसर, हर्षित तिवारी ने रेगुलेटरी इंस्पेक्टर, शहनाज़ ने पैकेजिंग और लेबलिंग स्टाफ और देवरत मिश्रा ने डिविएशन / CAPA टीम सदस्य की भूमिकाएँ निभाईं। विद्यार्थियों ने टीमवर्क और रचनात्मकता के माध्यम से उत्पादन, गुणवत्ता और अनुपालन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों की सृजनशीलता, ज्ञान और टीमवर्क की सराहना की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन शिक्षा, रचनात्मकता और व्यवहारिक समझ का उत्कृष्ट संगम रहा, जिसने विद्यार्थियों को भविष्य में उच्च गुणवत्ता और अनुपालन मानकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
मंच का संचालन प्रियंका केसरवानी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय एम.फार्मा, फार्मास्यूटिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. काशिफ शकील, दीपिका कुमारी, संगीता चौहान, रुख़सार बानो सदब, श्वेता मिश्रा , वार्तिका सिंह, साकिब अंसारी ,शिवांशी चौहान, प्रशंसा सिंह , अली हुसैन व अन्य विभाग के सभी छात्र छात्राएं ,शिक्षकगण व स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।