कानपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना को अभिनेता गोविंदा बेहतर कदम मानते हैैं। उनका कहना है कि कला के मंदिर जितने भी हों कम ही हैं। वास्तव में इससे कई लोगों का भला होगा। इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की टिप्पणी पर बोले राजनीतिज्ञ तो हानि-लाभ देखते हुए बात करेंगे। वह होटल लैंडमार्क में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
राजनीति पर दोबारा आने के सवाल पर वह बोले कि एक्टिंग में खूब तपा हूं। राजनीति शुरू करने के लिए भी खुद को तपाया। अब जिंदगी तप में बर्बाद नहीं करनी है। किसान आंदोलन पर खुद को अलग करते हुए कहा कि जिस विषय की जानकारी न हो उस पर कुछ नहीं कहना चाहिए।
वेब सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि ये वक्त की जरूरत थी। माध्यम कोई भी हो, कला बढ़ती रहनी चाहिए, रही अश्लीलता की बात तो वह देखने वालों की नीयत पर निर्भर करती है नहीं तो जो भी सामने है वह कहीं न कहीं संस्कृति का हिस्सा है। जरूरी है कि सोच बदलें। उन्होंने निर्माताओं को भी कहा कि छूट मिली है तो दुरुपयोग न होने पाए।