कानपुर(www.arya-tv.com) चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 22वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रुप में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत मौजूद रहे।
सोमवार सुबह 10:48 मिनट पर शोभायात्रा कैलाश भवन सभागार पहुंची और 10:53 पर राष्ट्रगीत हुआ। कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। राज्यपाल द्वारा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को डॉक्टर ऑफ फिलास्फी की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
समारोह में आगरा की शैल्वी वर्मा, बरेली की अर्पिता सोनी, बिहार के औरंगाबाद जिले की प्रियंका सिंह और चंदौली के पवन कुमार मौर्या को कुलाधिपति व अन्य प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए गए। समारोह में कुल 14 मेधावियों को कुलाधिपति पदक दिए गए, जिनमें नौ छात्राएं और छह छात्र शामिल हैं। कुल 643 छात्रों को उपाधि दी गई। 14 मेधावी विश्वविद्यालय रजत पदक और 14 कांस्य पदक से सम्मानित हुए। 15 प्रायोजित पदक समाजसेवी संस्थाओं और पुरातन छात्रों के नाम से मेधावियों को दिए गए।
इन्हें मिला कुलाधिपति और अन्य स्वर्ण पदक
1 बीएससी ऑनर्स कृषि की शैल्वी वर्मा को कुलाधिपति, राय साहब गजोधर लाल मेमोरियल और अक्षयवर सिंह मेमोरियल।
2 एमएससी अग्रीकल्चर की अर्पिता सोनी को कुलाधिपति, डॉ. एमएम अग्रवाल, डॉ. भारत सिंह मेमोरियल।
3 बीएससी वानिकी की प्रियंका सिंह को कुलाधिपति और प्रो. हनुमान प्रसाद चौधरी।
4 एमएससी उद्यान के पवन कुमार मौर्या को कुलाधिपति व डॉ. पीएन बाजपेयी।
इन्हें मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक
बीएससी ऑनर्स गृह विज्ञान से अंबेडकर नगर निवासी पारुल पटेल, बीएससी उद्यान से बलरामपुर की मल्लिका जायसवाल, कृषि अभियंत्रिकी से उन्नाव निवासी अभिषेक सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से इटावा के राहुल शाक्य, कंप्यूटर साइंस की अंजू कुश्वाहा, डेयरी टेक्नोलॉजी के विशाल कुमार, बीएफएससी फिशरी साइंस से सैफई निवासी ब्रजेश कुमार पाल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन से सुल्तानपुर निवासी सौम्या अग्रहरि, एमबीए से उन्नाव की सौम्या शुक्ला, एमएससी गृह विज्ञान से देहरादून निवासी शिखा सिंह।