सरकार ने किसानों के हित में कार्य किये: किसान मोर्चा

Lucknow
  • सरकार ने किसानों के हित में कार्य किये: किसान मोर्चा

(www.arya-tv.com)किसान मोर्चा उ.प्र.के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह की अगुवाई में प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रधानमंत्री मोदी का जीरो बजट—प्राकृतिक खेती पर गुजरात में आयोजित उद्बोधन को डिजिटल माध्यम से सुना गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खेती के साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन और सौर ऊर्जा, बायो फ्यूल जैसे आय के अनेक वैकल्पिक साधनों से किसानों को निरंतर जोड़ा जा रहा है। गांवों में भंडारण, कोल्ड चैन और फूड प्रोसेसिंग को बल देने के लिए लाखों करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बीज से लेकर बाज़ार तक, किसान की आय को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक अनेक कदम उठाए गए हैं। मिट्टी की जांच से लेकर सैकड़ों नए बीज तक हमारी सरकार ने काम किया है।  

किसान मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ उन्नाव में प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनते किसान

क्रम में प्रदेश शोध प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि उन्नाव जिले के विकास खण्ड में डिजिटल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के हित में दिये गये भाषण को ध्यान से सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों द्वारा सुना गया जिसमें क्षेत्र के किसानों और क्षेत्रीय नेताओं ने भाग लिया। शोध प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिला उन्नाव के महामंत्री किसान मोर्चा सुरेश शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी पीयूष मिश्रा के साथ बी.डी.ओ.सुश्री संध्या रानी उपस्थित रही।