यूपी में बड़े पैमाने पर चिकित्साधिकारियों के तबादले ; डॉ.आलोक बने निदेशक बलरामपुर

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य महकमें के 4 दर्जन चिकित्साधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट शासन ने जारी कर दी। सचिव रविन्द्र द्वारा जारी की गई लिस्ट में लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के निदेशक पद पर डॉ.आलोक कुमार श्रीवास्तव को तैनात किया गया, वही सिविल अस्पताल के निदेशक डा. अरुण प्रकाश चतुर्वेदी बनाएं गए है। इसके अलावा निदेशक पद प्रोमोट हुए 11 चिकित्साधिकारियों को भी तैनाती दी गई है। सभी को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।

एक नजर – मंगलवार को जारी हुई ट्रांसफर सूची पर –

महा निदेशालय में निदेशक (पैरामेडिकल) डा. आलोक कुमार श्रीवास्तव को बलरामपुर अस्पताल का निदेशक,

ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती के निदेशक डा. अरुण प्रकाश चतुर्वेदी को सिविल अस्पताल का निदेशक,

लखनऊ महा निदेशालय में निदेशक (पीएचसी) डा. रेनू श्रीवास्तव को निदेशक (चिकित्सा उपचार),

संयुक्त निदेशक डा. अशोक कुमार को निदेशक (केद्रीय औषधि भंडार),

जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी की सीएमएस डा. संगीता श्रीवास्तव को निदेशक (परिवार कल्याण),

संयुक्त निदेशक सहारनपुर डा. अनीता को निदेशक (मातृ शिशु कल्याण),

यूएचएम चिकित्सालय कानपुर की मुख्य परामर्शदाता डा. किरण सचान को निदेशक (स्वास्थ्य),

जिला महिला चिकित्सालय वाराणसी की सीएमएस डा. लिली श्रीवास्तव को निदेशक मानसिक रोग चिकित्सालय वाराणसी,

अपर निदेशक मुख्यालय डा. रागिनी रानी श्रीवास्तव को निदेशक (महिला उपचार एवं नर्सिंग),

महिला अस्पताल मेरठ की सीएमएस डा. मनीषा अग्रवाल को निदेशक मानसिक रोग चिकित्सालय बरेली,

अपर निदेशक (प्रशासन) डा. अरुणा रानी को निदेशक पीएचसी,

जिला चिकित्सालय सहारनपुर की सीएमएस डा. आभा वर्मा को निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम,

जिला महिला चिकित्सालय प्रयागराज की सीएमएस डा. ज्योति को निदेशक (संक्रामक रोग),

अपर निदेशक पैरा मेडिकल डा. निरूपमा दीक्षित को निदेशक पैरामेडिकल,

अपर निदेशक डा. गिरजा शंकर बाजपेई को अपर निदेशक परिवार कल्याण लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है,

संयुक्त निदेशक आगरा डा. अविनाश सिंह को अपर निदेशक संक्रामक रोग,

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. पद्म नारायण को अपर निदेशक भंडार,

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार गुप्ता को अपर निदेशक पैरामेडिकल,

यूपी भवन दिल्ली के संयुक्त निदेशक डा. अजय अग्रवाल को अपर निदेशक आगरा मंडल,

जिला संयुक्त चिकित्सालय रायबरेली के सीएमएस डा. नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रमुख अधीक्षक महिला चिकित्सालय गोरखपुर,

यूएचएम कानपुर की वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अशोक कुमार पांडेय को अपर निदेशक स्वास्थ्य,

संयुक्त निदेशक सहारनपुर डा. बृजेश राठौर को अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहारनपुर,

जिला चिकित्सालय सीतापुर के सीएमएस डा. अनिल कुमार अग्रवाल को अपर निदेशक स्वास्थ्य,

संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल डा. सतीश कुमार श्रीवास्तव को अपर निदेशक अयोध्या मंडल,

संयुक्त निदेशक साचीज डा. रमेश चंद्र पांडेय को अपर निदेशक वेक्टर बार्न, लखनऊ,

संयुक्त निदेशक सहारनपुर डा. नरेंद्र कुमार गुप्ता को सीएमएस जिला चिकित्सालय मुरादाबाद,

सिविल अस्पताल के सीएमएस डा. शैलेंद्र कुमार नंदा को सीएमएस जिला चिकित्सालय मेरठ,

संयुक्त निदेशक बस्ती डा. चंद्र प्रकाश को अपर निदेशक बस्ती,

संयुक्त निदेशक कार्मिक डा. राकेश कुमार को अपर निदेशक प्रयागराज,

संयुक्त निदेशक डा. अतुल गुप्ता को सीएमएस जिला चिकित्सालय आजमगढ़,

संयुक्त निदेशक सहारनपुर डा. दीपक को अपर निदेशक परिवार कल्याण बरेली,

जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर के सीएमएस डा. पंकज कुमार को जिला महिला चिकित्सालय आगरा का प्रमुख अधीक्षक,

संयुक्त निदेशक डा. शैलेश कुमार श्रीवास्तव को अपर निदेशक सीएचसी,

एमएमजी जिला चिकित्सालय गाजियाबाद के डा. अनुराग भार्गव को अपर निदेशक कार्मिक,

संयुक्त निदेशक डा. सतीश चंद सिंह को अपर निदेशक महिला उपचार,

संयुक्त निदेशक डा. सुधीर गर्ग को अपर निदेशक मुरादाबाद,

संयुक्त चिकित्सालय अमेठी के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. मोहम्मद अनीस को अपर निदेशक चित्रकूट धाम मंडल,

जिला चिकित्सालय अयोध्या के परामर्शदाता डा अशोक कुमार को अपर निदेशक मिर्जापुर,

बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. प्रमोद जोशी को सीएमएस जिला अस्पताल प्रयागराज,

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. शेषनाथ पांडेय को अपर निदेशक मुख्यालय,

जिला चिकित्सालय मथुरा के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. ब्रह्मदेव को अपर निदेशक चिकित्सा उपचार,

जिला अस्पताल बाराबंकी के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. संजीव कुमार वर्मा को अपर निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम,

महानिदेशक के स्टाफ अफसर डा. पंकज श्रीवास्तव को अपर निदेशक प्रशिक्षण,

बुलंदशहर के एसीएमओ डा.आलोक भार्गव को अपर निदेशक प्रशासन,

संयुक्त निदेशक डा. प्रभाकर राय को अपर निदेशक प्रशिक्षण,

सिविल अस्पताल के डा. नीलांबर श्रीवास्तव को अपर निदेशक परिवार कल्याण,

एसएन मेडिकल कालेज से सीएमएस डा. भारत भूषण को राज्य चिकित्सा विधि विशेषज्ञ लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।