परिषदीय स्कूलों की सुरत बदलने के लिए शासन स्तर कर रही प्रयास

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) परिषदीय स्कूलों की सूरत बदले इसके लिए शासन स्तर से प्रयास हो रहे हैं। जन प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह विद्यालय को संसाधन मुहैया कराएं। स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इस कार्य में शामिल किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अन्दावा में ध्वजारोहण किया गया। स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश के अनुसार अभिभावकों और बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। इसमें कहा गया कि शिक्षा के लिए सभी समग्र प्रयास करेंगे। इस दौरान जरूरतमंदों को गर्म कपड़े भी बांटे गए साथ ही सोनाटा फाइनेंस लिमटेड की ओर से एलसीडी भेंट किया गया।

इससे अब विद्यार्थी दूरदर्शन की ओर से प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रम भी आसानी से देख सकेंगे। प्रधानाध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पूर्व भी स्कूल में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से बैठने के लिए सीट, प्रोजेक्टर सहित कई अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए थे। इसकी वजह से विद्यार्थियों का रुझान स्कूल मे बढ़ा। उनके पठन पाठन को भी बेहतर बनाने में मदद मिली। आम तौर पर सरकारी स्कूलों की जो छवि पहले थी उसमें भी सुधार हुआ है। धानाध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन प्रेरणा को सफल बनाने के लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी सहयोग करना होगा। पुरा छात्र भी आगे आएं जिससे विद्यार्थियों की मदद के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जा सकें। सभी से  आग्रह किया जा रहा है कि दीक्षा एप और रीड एलांग एप का प्रयोग सभी विद्यार्थियों के घरों में किया जाए।