सरकारी नौकरी और 1 लाख से ज्यादा सैलरी, जल्द कर दें इस जॉब के लिए अप्लाई

# ## Education National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, इटावा ने बहुत से पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 है. ये पद ग्रुप सी के हैं और इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फटाफट फॉर्म भर दें. जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.

जरूरी तारीखें नोट कर लें

यूपीयूएमएस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 82 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद स्टेनोग्राफर से लेकर फार्मासिस्ट ग्रेड टू, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट वगैरह के हैं. इनके लिए आवेदन 3 अगस्त से हो रहे हैं और अप्लाई करने के साथ ही फीस भरने की भी अंतिम तारीख 24 अगस्त 2024 है.

वैकेंसी डिटेल

इन वैकेंसी के बारे में अगर अलग-अलग बात करें तो ये इस प्रकार हैं.

सीनियर एडिमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 30 पद

स्टेनोग्राफर – 30 पद

जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर – 3 पद

फार्मासिस्ट ग्रेड 2 – 10 पद

जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 5 पद

जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 4 पद

कुल – 82 पद.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब कुछ पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इस बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.

जैसे सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन किए और कुछ एक्सपीरिंस रखने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इन्हें टाइपिंग भी आनी चाहिए. इसी तरह स्टेनोग्राफर पद के लिए भी ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास संबंधित फील्ड में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो, ये अप्लाई कर सकते हैं. इसी प्रकार हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग है.

कैसे भरना है फॉर्म

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upums.ac.in. यहां से आप अप्लाई करने के साथ ही इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं और आगे के अपडेट की भी जानकारी पा सकते हैं.

सेलेक्शन कैसे होगा

चयन के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी होगी. इसकी तारीख अभी नहीं आयी है. बेहतर होगा अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इन पदों के लिए एज लिमिट 18 से 40 साल तय की गई है.

शुल्क कितना लगेगा

यूपीयूएमएस की इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 2360 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1416 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है. ये पे लेवल 4 से 6 तक है. इसके तहत कैंडिडेट्स को महीने के 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी.