लगेगी वैक्सीन, करीना कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सरकार के इस फैसले का किया स्वागत

Fashion/ Entertainment Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सोमवार को वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया था। 1 मई से अब 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकार के इस फैसला का देश के लोगों और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्वागत किया है। करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा जैसे कई सितारों ने सरकार के इस फैसले की सराहना करने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया।

लेट्स डू दिस इंडिया
करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “लेट्स डू दिस इंडिया।” हुमा कुरैशी ने लिखा, “प्लीज गाइस स्टे सेफ।” वहीं आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, मीरा कपूर, मिथिला पालकर, अर्पिता खान शर्मा समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

अब तक कई सेलेब्स लगवा चुके हैं कोरोना वैक्‍सीन
पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसके बाद सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक भी किया था। अमिताभ बच्चन, परेश रावल, रमेश तौरानी, संजय दत्त, सैफ अली खान, राकेश रोशन, सतीश शाह, शिल्पा शिरोडकर, जॉनी लीवर, मेघना नायडू, शर्म‍िला टैगोर, नीना गुप्ता, धर्मेंद्र, कमल हासन, हेमा माल‍िनी, अनुपम खेर, गजराज राव, नागार्जुन समेत कई सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों में ये सेलेब्स कोरोना की चपेट में आए
देश में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वत्सल सेठ, अर्जुन रामपाल, नील नितिन मुकेश, सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा, सुमित व्यास, पवन कल्याण, अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, आर माधवन, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बप्पी लहरी, परेश रावल, सतीश कौशिक, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, वरुण धवन, विक्रांत मैसी, समेत अन्य कई सेलेब्स भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।