सरकार ने 40 किसान संगठनों को फिर वार्ता के लिए बुलाया-24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे अन्नदाता

National

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के 26वे दिन एक तरफ किसानों ने भूख हड़ताल का ऐलान किया है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी 40 किसान संगठनों के नाम पत्र लिखा है जिसमें उन्हें एक बार फिर वार्ता का निमंत्रण दिया गया है।

सरकार ने अपने पत्र में लिखा है कि किसानों की जो भी आशंकाएं हैं, उन पर सरकार बातचीत के लिए तैयार है। वहीं किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। भाकियू पंजाब के सचिव बलवंत सिंह ने बताया,अब यहां हर रोज़ 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हम बताना चाह रहे हैं कि सरकार हमारी मांग नहीं मान रही है और हम इस तरह से अपनी मांग मनवाएंगे।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डलेवाला ने कहा है कि 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान पूरे समय थाली पीटते रहें। हम सभी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान 27 दिसंबर को जब तक वो बोलते रहें, सभी अपने घरों से थाली बजाएं।