यूपी के गोरखपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूब मारपीट और लाठी डंडे चले. एक पक्ष अपनी जमीन में बाउंड्रीवाल करा रहा था. इसी बीच दूसरे पक्ष के 50 से अधिक लोग आकर मारपीट करने लगे. इस बीच कहासुनी और गाली-गलौज के बाद लाठीडंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र के हांसपुर हावर्ट बंधे पर गुरुवार 21 अगस्त को दोपहर ढाई से 3 बजे के बीच जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडा चला, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सड़क पर जा रहे राहगीर तेजी के साथ बाइक और स्कूटी लेकर भागने लगे. जमीनी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. आधे घंटे तक सड़क और उसके किनारे तांडव होता रहा. दोनों पक्षों के लोग लाठीडंडा और ईंट पत्थर से एक-दूसरे की पिटाई करते रहे.
जमीनी विवाद में शुरू हुआ संघर्ष
घटना का 5 और 4 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक ओर सड़क पर ईंट-पत्थर चलते रहे और दूसरी तरफ राहगीर आते-जाते भी दिखाई दे रहे हैं. हार्वर्ट बंधे के पास गुरुवार 21 अगस्त को जमीनी विवाद में संघर्ष शुरू हो गया. आरोप है कि पन्ने लाल यादव गुरुवार को दोपहर ढाई से 3 बजे के बीच के बीच रामबचन यादव, प्रिंस यादव, गोलू यादव के साथ मिलकर अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे.
दोनों पक्षों ने किया पथराव
इसी दौरान भज्जू यादव अपने परिचित राकेश यादव, सदानंद यादव, सचिन यादव, भोला यादव, शिवम समेत 25 लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर निर्माण कार्य देखकर वे भड़क गए. उन्होंने अपने पक्ष के 50 लोगों को घटनास्थल पर बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. दूसरे पक्ष के लोगों ने निर्माण का विरोध किया और गाली-गलौज मारपीट के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. पहले लाठी डंडे चले इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे.
आधा दर्जन से अधिक घायल
इस घटना में 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं जिनको जिला अस्पताल भेजा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.