छात्र करेंगे शिक्षक और शिक्षा प्रक्रिया का मूल्यांकन, अंक भी देंगे

Gorakhpur Zone

गोरखपुर।(www.ayra-tv.com)  नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं मान्यता परिषद) मूल्यांकन के लिए चल रही विश्वविद्यालय की तैयारी अहम मोड़ पर आ गई है। ग्रेडिंग से पहले नैक, छात्र संतुष्टि सर्वे कराएगा। इसके तहत छात्र न केवल शिक्षकों और शिक्षण प्रक्रिया का मूल्यांकन करेंगे बल्कि अंक भी देंगे। सर्वे के लिए विश्वविद्यालय 12191 छात्रों की सूची नैक को भेजेगा।

इनमें से 500 छात्रों का चयन होगा, जिनसे ऑनलाइन सवाल पूछे जाएंगे। 20 सवाल वस्तुनिष्ठ जबकि 21 वां व्यक्तिपरक होगा। जवाब देने के लिए छात्रों के ईमेल व मोबाइल पर 13 फरवरी से लिंक भेजा जाएगा जो 15 दिनों तक जारी रहेगा। सर्वे के अंतर्गत छात्रों से शिक्षक व शिक्षण प्रक्रिया से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

30 अंक वाले सर्वे में अधिक से अधिक नंबर हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को जागरूक करने में जुटा है। सर्वे की तैयारियों के साथ विवि प्रशासन स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, लैब को भी दुरुस्त करने में जुटा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, विभागों से शोध पत्रों, पुस्तकों व शोध छात्रों की संख्या जुटाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भी 40 फीसद तक लोड किया जा चुका है।