गोरखपुर।(www.arya -tv.com) गोरखपुर में कड़ाके की ठंड का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार की सुबह जिले का पारा चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। इस बार ठंड के मौसम का यह सबसे कम न्यूनतम तापमान है। गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के मुताबिक कड़ाके की ठंड का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा।
साइबेरिया से बर्फीली हवाओं के उत्तर भारत तक पहुंचने का सिलसिला अनवरत चल रहा है। इन दोनों वायुमंडलीय परिस्थितियों की वजह से पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में लगातार चल रही शुष्क पछुआ हवाएं पहाड़ों की ठंड को पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा रही हैं और गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र का पारा गिरा रही हैं। इसकी वजह से बीते लगातार छह दिन से गोरखपुर कोल्ड-डे की चपेट में है।
मौसम विभाग के मानक के मुताबिक 16 डिग्री सेल्सियस से कम अधिकतम तापमान वाले दिन कोल्ड-डे कहे जाते हैं और बीते छह दिन में गोरखपुर का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंच सका है। कोहरे को लेकर इस वर्ष के दिसंबर ने गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप की मौसम टीम के अध्ययन के मुताबिक बीते 42 वर्ष का रिकार्ड कायम किया है। इस बार दिसंबर के 25 दिन कोहरे वाले रहे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 42 वर्ष में इसके आसपास केवल 2016 का दिसंबर रहा है, जब 23 दिन कोहरे वाले रहे थे।
