(www.arya-tv.com)गूगल ( Google ) ने एक क्वांटम कंप्यूटिंग चिप विकसित की है जो स्पीड के मामले में आसानी से मॉडर्न कंप्यूटर को भी पछाड़ देगी। गगूल ने इसे क्वांटम सुपरिमेसी का नाम दिया है। गूगल ने कहा कि दुनिया का मौजूदा सबसे तेज सुपर कंप्यूटर जिस काम को करने में 10 हजार साल लेता है उसे करने में ये नई चिप सिर्फ 200 सेकेंड लेगी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने नई चिप को बड़ी उपलब्धि बताया है।
अगर गूगल का यह दावा सही साबित हुआ तो यह खोज कंप्यूटिंग की दुनिया को पूरी तरह बदल देगी।
Google के ‘Quantum Supremacy’ की पहली रिपोर्ट पिछले माह फाइनेंशियल टाइम्स ने छापी थी। बुधवार को Google ने पॉपुलर साइंटिफिक जर्नल Nature में एक नया आर्टिकल पब्लिश किया। इसमें गूगल ने इस बात का खुलासा किया कि उसने एक नया 54 qubit प्रोसेसर बनाया है जिसे साइकामोर ( Sycamore ) का नाम दिया गया है।