(www.arya-tv.com) गूगल का पिक्सल स्मार्टफोन पिक्सल 6a भारतीय मार्केट में आने वाला है। अब ग्राहक भारत में इसका प्री ऑर्डर कर सकते हैं। गूगल के इस फोन की बिक्री 28 जुलाई से शुरू होगी। ब्रांड ने इस डिवाइ्स को मई में हुई I/O इवेंट में पेश किया था।
इससे पहले कंपनी ने पिक्सेल 4a को साल 2020 में में लॉन्च किया था। पिक्सल स्मार्टफोन के अलावा आप पिक्सल बड्स और दूसरे गूगल डिवाइसेस को भी खरीद सकते हैं। गूगल पिक्सल 6a कंपनी की 6-सीरीज का सबसे सस्ता फोन है।
गूगल पिक्सल 6a की कीमत 43,999 रुपए
गूगल पिक्सल 6a की कीमत 43,999 रुपए है। हालांकि, प्री-बुकिंग के दौरान आप इस फोन को 39,999 रुपए में खरीद सकेंगे। एक्सिस बैंक कार्ड और EMI पर ट्रांजेक्शन पर 4000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। भारत में यह फोन दो कलर ऑप्शन चारकोल और चाक में आता है।
गूगल इस डिवाइस पर 6000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। यह ऑफर पिक्सल डिवाइसेस के लिए है। वहीं दूसरे फोन्स के एक्सचेंज पर आप 2000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
इस फोन के साथ नेस्ट हब जेन 2 या पिक्सल बड्स A सीरीज या फिटबिट इंस्पायर 2 खरीदता है, तो उसे सिर्फ 4,999 रुपए खर्च करने होंगे। पिक्सल बड्स प्रो को आप फ्लिपकार्ट से 19,990 रुपए में खरीद सकेंगे।
गूगल पिक्सल 6a की स्पेसिफिकेशंस
गूगल पिक्सल 6a में 6.1-इंच की FHD+ OLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाली है। हैंडसेट टेंसर GS101 चिपसेट पर काम करता है, जो दूसरे पिक्सल 6-सीरीज फोन्स में है। डिवाइस में 6GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है।इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसका मेन लेंस 12MP का है। दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इसमें 4,306mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट टाइटन M2 चिप पर काम करता है।