(www.arya-tv.com)गूगल मीट ऐप पर ऑनलाइन एजुकेशन के लिए अब नए सेफ्टी और इंगेजमेंट फीचर्स मिलेंगे। गूगल का कहना है कि इन फीचर्स की मदद से एजुकेशन को ज्यादा सिक्योर कर पाएंगे। अब टीचर्स मीटिंग खत्म होने के बाद सभी कॉल को एक साथ एंड कर पाएंगे। अभी टीचर के कॉल से लेफ्ट होने के बाद भी स्टूडेंट्स रूम में जुड़े रहते हैं। अगले कुछ सप्ताह में ‘म्यूट ऑल’ फीचर भी मिलेगा।
पढ़ाई बिना रुकावट के जरूरी: प्रोडक्ट मैनेजर
गूगल मीट की प्रोडक्ट मैनेजर, जेनिफर शेन ने कहा, “कभी-कभी बिना किसी रुकावट के पढ़ाई करना जरूरी होता है। इसलिए हम आने वाले कुछ महीनों में ऐसे कई फीचर्स लॉन्च करने वाले हैं जिससे पढ़ाई को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। मीटिंग के दौरान जो स्टूडेंट्स खुद को अनम्यूट कर लेते हैं, होस्ट उन्हें कंट्रोल कर पाएगा।”
स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा
आने वाले महीनों में एजुकेटर्स की पहुंच उन टैबलेट या मोबाइल फोन्स के कंट्रोल पर होगी, जिन्हें ऑनलाइन क्लासेस के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। यानी मीटिंग में शामिल होने वाले लोग अपने iOS या एंड्रॉयड डिवाइस के चैट या स्क्रीन को शेयर कर पाएंगे। इस साल के आखिर तक गूगल क्लासरूम और गूगल मीट बेहतर फीचर्स के साथ काम करेंगे।
क्लास में सिर्फ स्टूडेंट्स और टीचर्स ही रहेंगे
गूगल ने बताया कि क्लासरूम में मीटिंग्स शुरू होती है, तब स्टूडेंट्स टीचर के सामने शामिल नहीं हो पाएंगे। मीट में यह भी पता चल जाएगा कि क्लास के रोस्टर में कौन है। इसलिए क्लास में सिर्फ स्टूडेंट्स और टीचर ही शामिल हो पाएंगे।
क्लास के लोड का शेयर कर पाएंगे टीचर्स
क्लास में हर टीचर के पास मीटिंग होस्ट करने के डिफॉल्ट राइट्स होंगे। ऐसे में मीटिंग में मल्टीपल टीचर्स हैं तब वे क्लास के लोड को मैनेज करने के लिए शेयरिंग कर पाएंगे। शेन ने कहा कि साल के अंत में क्लासरूम में शुरू होने वाली मीटिंग्स मल्टीपल होस्ट का सपोर्ट करेंगी।