Good News: लखनऊ से दुधवा जाने वाली एसी बस जाएगी गौरीफंटा तक

# ## Lucknow UP

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और तराई क्षेत्र में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए परिवहन निगम की बसों का सहयोग लिया जाएगा। लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित विशेष एसी बस सेवा का विस्तार अब दुधवा से आगे गौरीफंटा तक कर दिया गया है। इस निर्णय से दुधवा-कतर्नियाघाट-गौरीफंटा क्षेत्र में आने वाले प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों को बेहतर कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधा मिलेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि ठंड के मौसम में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। हाल ही में जन्मे एक सींग वाले गैंडे के शावक इन दिनों पर्यटकों, खासकर बच्चों के लिए विशेष आकर्षण बने हुए हैं। इसके अलावा बाघ, हाथी, बारहसिंगा, हिरण, तेंदुआ और दुर्लभ पक्षियों की मौजूदगी पर्यटकों को लुभा रही है। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत बस सेवा सुबह 8 बजे लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 2 बजे गौरीफंटा पहुंचेगी। वापसी में बस 2:30 बजे गौरीफंटा से चलकर और 3:30 बजे दुधवा से लखनऊ के लिए रवाना होकर रात 9 बजे कैसरबाग पहुंचेगी। लखनऊ से दुधवा का किराया 487 रुपये और लखनऊ से गौरीफंटा का किराया 536 निर्धारित किया गया है।