यूपी के गोंडा में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है जिसने शनिवार दोपहर एक युवक जमीन विवाद से परेशान होकर कमिश्नर कार्यालय के पास स्थित पानी टंकी पर चढ़ गया. अफसरों और कर्मचारियों की भीड़ जुट गई. इस दौरान युवक नीचे खड़े अफसरों से बार-बार हाथ जोड़कर कहता रहा ‘न्याय दिलाओ, नहीं तो यहीं से कूद जाऊंगा’.
युवक को नीचे उतारने में अफसरों के पसीने छूट गए. करीब 1 घंटे 10 मिनट तक हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और नगर कोतवाली ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह युवक को नीचे उतारा.
युवक ने लगाया आरोप
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक का आरोप है कि गांव में पड़ोसी रिश्तेदार ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. घर के सामने की जमीन पर अवैध रूप से पिलर बनाकर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है. वह पिछले एक महीने में करीब 4-5 बार एसडीएम कर्नलगंज को लिखित शिकायत दे चुका है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
कोतवाली देहात क्षेत्र के कर्नलगंज तहसील के खरगूपुर चांद गांव निवासी रामकिशुन (35 वर्ष) सोमवार को जमीन विवाद से जुड़े मामले में शिकायत करने पहुंचे थे. अधिकारियों से मुलाकात न हो पाने के बाद रामकिशुन दोपहर करीब 12:20 बजे अचानक कलेक्ट्रेट परिसर के समीप स्थित पानी टंकी पर चढ़ गए.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
देखते ही देखते आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और अफसर मौके पर पहुंचे. टंकी पर चढ़े रामकिशुन ने अधिकारियों से हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई. टंकी से कूदने की धमकी भी दी. अधिकारियों ने नीचे उतरने को कहा- पर वे नहीं माने. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1:30 बजे रामकिशुन को नीचे उतारा गया.
रामकिशुन का आरोप है कि उसके सगे पटीदार जयशंकर, चंदन और नन्हकू ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने जमीन में पिलर गाड़कर उसके आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है.
पीड़ित ने क्या बताया?
पीड़ित ने बताया कि वह पिछले एक महीने से लगातार एसडीएम कर्नलगंज कार्यालय में गुहार लगा रहा है, पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. न्याय न मिलने से परेशान होकर ही वह पानी टंकी पर चढ़ने को मजबूर हुआ.
वहीं पूरे मामले में राजस्व अधिकारी और पुलिसकर्मी कहना है कि पीड़ित की शिकायत पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और नगर कोतवाल ने बताया- युवक से लिखित शिकायत ली जा रही है. मामले की जांच कराई जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.