गोमतीनगर रेस्टोरेंट मामला
(arya news)गोमतीनगर क्षेत्र में अन्तर्गत कल बीती शांम दबंगों द्वारा निजी रेस्टोरेन्ट में वेटर सहित अन्य कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा गया और झूठी कहानी गढ़ कर पीड़ितों पर मुकदमा भी लिखवाया गया। घटना शांम 8 बजे की है जब नशे में धुत अजीत सिंह द्वारा अपने चार साथियों के साथ रेस्टोरेंट के सामने गाड़ी लगाकर अपने ड्राइवर से कुछ खाने का सामान मंगवाया गया जिस पर सलाद के रेट पर कुछ आपत्ति होने पर वेटर में भद्दी-भद्दी गालियां देने गये और उसको गाड़ी के अन्दर खींच लिया बुरी तरह से पीटने लगे तभी आवाज सुनकर रेस्टोरंेट अन्य दो कर्मचारी जब बाहर आये तो दबंग ठकेदार अपने साथियों के साथ उनको भी मारने लगे तभी गोमती नगर पुलिस मौके पर पहंुच कर दोनों पक्षों को थाने ले आयी। जहां दबंग ठेकेदार द्वारा स्थानीय लोगों का थाने में जमघट लगा देख पुलिस को मुकदमा लिखना पड़ा । मौके पर मौजूद लोगों ने बातया कि ठेकेदार अजीत सिंह द्वारा साथियों द्वारा रेस्टोरेंट कर्मचारियों को बर्बता से पीटा गया है। घटना के समय रेस्टोरेंट की संचालिका अपने कुछ कार्य से बाहर गयी हुई थी। बाद में उनके द्वारा भी थाने पहुंच कर ठेकेदार व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर हैं और पीड़ितों को रात में मेडिकल के लिए भेजा गया था।