पक्षियों के स्वागत को वेटलैंड संवारेगा गोमती टास्क फोर्स, LDA ने किया करार, शुरू हुआ काम

# ## Lucknow

राजधानी में ईको टूरिज्म का केंद्र बने वेटलैंड को प्रवासी पक्षियों के स्वागत के लिए निखारा जा रहा है। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती टास्क फोर्स व टर्टल सर्वाइवल एलायंस नामक संगठन के साथ करार किया है। इसमें वेट लैंड में उपजी जलकुंभी समेत अन्य हानिकारक जलीय पौधों को हटाया जाएगा। साथ ही ठोस अपशिष्ठ का प्रबंधन करते हुए पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित किया जाएगा।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सीजी सिटी में इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे 37 एकड़ में वेटलैंड विकसित किया है। इससे शहर में विभिन्न प्रजाति के स्वदेशी व विदेशी पक्षियों के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला है। अब सर्दी के मौसम में प्रवासी पक्षियों ने यहां डेरा डालना शुरू कर दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए वेटलैंड का कायाकल्प कराया जा रहा है। इसके लिए एलडीए ने गोमती टास्क फोर्स व टर्टल सर्वाइवल एलायंस के साथ करार किया है। टेरिटोरियल आर्मी के मेजर एएस नागी के नेतृत्व में गोमती टास्क फोर्स की टीम ने काम शुरू कर दिया है। साथ ही वेटलैंड से हटाए जाने वाले जलकुंभी समेत अन्य जैविक पदार्थों को उपयोगी खाद में तब्दील किया जाएगा।

जैविक तकनीक से होगा जल उपचार

उपाध्यक्ष ने बताया कि जल गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के लिए पानी के सैंपल का लैब में परीक्षण कराएंगे। रासायनिक/जैविक तकनीक के इस्तेमाल से प्रदूषित जल का उपचार किया जाएगा। जल शुद्धीकरण के लिए कैना और वेटीवर आदि पौधों का प्रयोग होगा। इससे वेट लैंड के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकेगा और जलीय जीव प्राकृतिक रूप से वास कर सकेंगे। सीजी सिटी एसटीपी से ट्रीटेड वॉटर को वेट लैंड में सप्लाई किया जाएगा, जिससे हर मौसम में जल स्तर नियंत्रित रहेगा।

बड़ी संख्या में बर्ड वॉचिंग के लिए आते हैं लोग

वेटलैंड में बड़ी संख्या में लोग बर्ड वॉचिंग के लिए आते हैं। यहां पर्यटकों की सहूलियत के लिए बर्ड वॉचिंग हाईड, वॉच टावर व व्यूइंग डेक निर्मित किये गये हैं, जहां से प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। क्षेत्र में भ्रमण के लिए स्टैम्प्ड पाथ-वे व रेलिंग बनी है। वर्तमान में यहां प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ वेटलैंड में निःशुल्क सैर कर सकते हैं।