लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का बदल जाएगा नाम, अधिकारियों ने दिए ये संकेत

# ## Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को अब नया नाम मिलने जा रहा है. इस स्टेशन का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से पांच बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इस स्टेशन को अब ‘अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल’ के नाम से जाना जाएगा. साथ ही स्टेशन परिसर में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी, ताकि नई पीढ़ी को उनके योगदान की जानकारी मिल सके.

यह घोषणा पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक में हुई, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला द्वारा यह सुझाव रखा गया. रेलवे अधिकारियों ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए क्रियान्वयन का आश्वासन दिया है.

विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा नया टर्मिनल
रेलवे के अनुसार, गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां से नई दिल्ली, जम्मू (कटरा), पुरी, गुजरात सहित अन्य प्रमुख रूटों पर ट्रेनों का संचालन होगा. इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस और लखनऊ-कानपुर लोकल ट्रेनें भी इस टर्मिनल से चलाई जाएंगी.