लगातार तीसरे दिन सस्ते हुए सोना-चांदी, सोना 47 हजार और चांदी 64 हजार रुपए के नीचे आई

Business

(www.arya-tv.com) सोना-चांदी में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज लगातार तीसरे दिन इनकी कीमतों में गिरावट देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 182 रुपए सस्ता होकर 47,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 127 रुपए की गिरावट के साथ 46,911 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

1,100 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई चांदी
सर्राफा बाजार में आज चांदी 1,148 रुपए सस्ती होकर 63,362 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। MCX पर ये दोपहर 1 बजे 309 रुपए की गिरावट के साथ 63,874 रुपए पर कारोबार कर रही है।

इस हफ्ते सोना 563 रुपए सस्ता हुआ
सर्राफा बाजार में इस हफ्ते अब तक सोने में 563 रुपए की गिरावट देखी गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,573 रुपए पर था जो अब 47,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी की बात करें तो ये इस हफ्ते 1,754 रुपए सस्ती होकर 63,362 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

अभी और नीचे आ सकता है सोना
पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि डॉलर के मजबूत होने पर सोने के दाम कम होते हैं। अभी एक डॉलर की कीमत 73.74 रुपए के बराबर है और इसकी कीमत अभी और बढ़ सकती है। डॉलर में मजबूती सोने को आने वाले दिनों में सोना 46,500 रुपए के करीब आ सकता है।

कोरोना बढ़ने का सोने के दाम पर होगा असर
मनोज कुमार जैन कहते हैं कि एक बार फिर देश और दुनिया में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है। उनके अनुसार, साल के आखिर तक सोने के दाम 50 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं।

इस साल सोना अब तक 3 हजार से ज्यादा सस्ता हुआ
1 जनवरी को सोना 50, 300 रुपए पर था। जो अब 47,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी सोना इस साल अब तक 3, 290 रुपए सस्ता हुआ है।