(Arya Tv Web desk : Lucknow)
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई । दोनों ही फिल्में देशभक्ति पर आधारित है। ऐसे में लगातार ये उम्मीदे लगायी जा रही थी कि कौन सी फिल्म सबसे अधिक कलेक्शन करेगी ।
अब को बता दे की शुक्रवार को दोनों फिल्मे एक साथ बॉक्स ऑफिस पर लगी। दर्शको में काफी उत्साह था की आखिर कौन बनेगा इस बार कमाई का खिलाडी। फाइनली आंकड़े आ गए हैं दोनों फिल्मो में खिलाडी ने बाजी मार लिया है।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की जंग में अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ने जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ को पछाड़ दिया है । फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में अक्षय जॉन से आगे निकल गए हैं ।
देश के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की कहानी बयां करती फिल्म गोल्ड ने पहले दिन में 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है।
इसी के साथ गोल्ड इस साल पहले नंबर पर संजय दत्त की
बायोपिक फिल्म संजू दूसरे नंबर पर और सलमान खान की फिल्म रेस-3 तीसरी नंबर पर है।
बात करें जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते की तो फिल्म ने पहले दिन में 20 करोड़ 52 लाख रुपये का बिजनेस किया है । इसके अलावा फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में यह जॉन अब्राहम की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है । कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्मों को 15 अगस्त पर रिलीज किए जाने का फायदा मिला है। सत्यमेव जयते इस साल की 5 वीं सबसे ज्यादा फर्स्ट डे कमाई करने वाली फिल्म बनी है I इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 चौथे नंबर पर है ।