सोना और चांदी ने 2020 में किया लोगों को मालामाल, जानें 2021 में कैसा रहेगा भाव

Business

(www.arya-tv.com) पिछले एक साल में सोने और चांदी ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। साल 2020 में सोना 10962 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा वहीं चांदी उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत हुई। एक साल में चांदी 20718 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई। हालांकि अपने सर्वोच्च भाव से गोल्ड अभी भी 6052 रुपये सस्ता है।

इसी तरह चांदी पिछले साल के अपने उच्च भाव से 8625 रुपये किलो सस्ती है। अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस साल भी सोने-चांदी में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है। सोना 63000 और चांदी 85000 तक पहुंच सकती है।

साल 2020 की शुरुआत में सोने की कीमत 39,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1,517 अमरीकी डॉलर प्रति औंस के साथ हुई। हालांकि सर्राफा बाजार में 31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 39240 रुपये पर बंद हुआ था।

महामारी को लेकर शुरुआती झटका अल्पकालिक रहा और सोना 38,400 रुपये पर आ गया, लेकिन इस बाद यह धीरे धीरे बढ़ता हुआ 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। चांदी भी 76008 रुपये तक पहुंची।