गोदरेज लॉक्स ने पेश किए नए उत्पाद

Business

(www.arya-tv.com)नए-नए प्रकार के, आधुनिकतम ताले बनाकर पिछले 123 सालों से ग्राहकों के साथ पूरे भरोसे के साथ जुड़ी हुई गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स कंपनी ने स्पर्श किए बिना इस्तेमाल किए जा सकें ऐसे उत्पादों के क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की है। कोविड-19 के बाद समय की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने स्पर्श के बिना, पूरी सुरक्षा के साथ इस्तेमाल किए जा सकें ऐसे नवीनतम उत्पादों की पूरी श्रेणी तैयार की है। यूनिवर्सल ब्रास की, आर्म ऑपरेटेड डोर हैंडल और फुट-ऑपरेटेड डोर ओपनर के दो प्रकार यह चार नए उत्पाद इस श्रेणी में शामिल हैं। कंपनी ने यह सभी उत्पाद सिर्फ ई-कॉमर्स के जरिए अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं। नयी सामान्य स्थिति में किसी भी सतह को हाथों से छूना लोगों को सुरक्षित नहीं लगता। रोगाणुओं और बैक्टीरिया से बचने के लिए किसी भी सतह को हाथों से न छूने का प्रयास हर कोई करता है।

लोगों की इस चिंता को दूर करने और नयी जरूरतों को पूरा करने के लिए गोदरेज लॉक्स ने नए उत्पाद बनाए हैं ताकि लोगों को अपने हाथों से किसी भी सतह को छूने की जरुरत न पड़े। यह नए उत्पाद घरों और व्यापारी जगहों पर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं, इन उत्पादों का उपयोग यह सुनिश्चित करता है कि लोगों को अपने हाथों से किसी भी सतह को छूने की जरुरत न हो। गोदरेज यूनिवर्सल ब्रास की के इस्तेमाल से लोगों को किसी भी सतह को हाथों से छूने की जरुरत नहीं होती। यूनिवर्सल ब्रास की को कई अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि, सार्वजानिक और निजी स्थानों पर दरवाजों के हैंडल्स खींचना, पिन पैड्स दबाना, बाथरूम के दरवाजें खोलना और बंद करना, बिजली के उपकरणों के बटन बंद करना, घरेलु सामान उठाना आदि। इस की में सूक्ष्म रोगाणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है क्योंकि ब्रास यह धातु जंतु और रोगाणुओं के लिए मारक होता है और यह की रोगाणुओं को फैलने से रोकती है।