गोट फार्मिंग से बढ़ेगी काशी के महिलाओं की आय, बकरी पालन के लिए मिलेगी सब्सिडी

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बकरी पालन के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा जिसकी मदद से उनकी आय में वृद्धि हो सके. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब अलग-अलग नस्ल की बकरियों का पालन कर सकती हैं.  इसको लेकर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 308 महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. इसके अलावा एक अन्य परियोजना से इसे जोड़कर बकरी पालन के प्रोत्साहन के लिए महिलाओं को सब्सिडी भी दिलाने की व्यवस्था तय की गई है.

एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार काशी जनपद में लेट्स एंडोर्स नामक संस्था द्वारा बकरी पालन के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल 308 महिलाएं शामिल हुई. प्रशिक्षण की अवधि बीते मार्च महीने से लेकर मई तक रही. इस प्रशिक्षण में महिलाओं को बकरी की नस्ल, पालन पोषण, बीमारी सहित अन्य आवश्यक विषयों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई. ब्लैक बंगाल, बर्बरी सहित अन्य विशेष नस्ल की बकरियों के बारे में बताया गया. साथ ही बनारस के वातावरण के अनुसार अच्छी उत्पादकता वाली बकरी की नस्ल के बारे में भी जानकारी दी गई.

 गोट फार्मिंग से लेकर बकरी खरीदने में सरकार उन्हें पूरी मदद प्रदान करेगी और सरकार बकरी पालन करने वाले परिवारों को एक अच्छा बाजार भी उपलब्ध कराने में सहायता करेगी.

महिलाओं को बकरी पालन के लिए मिलेगा इतना सब्सिडी
बकरी पालन के इस प्रशिक्षण से काशी के महिलाओं को आर्थिक लाभ भी पहुंचेगा. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को इस गोट फार्मिंग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने में मदद मिलेगी. बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि संरक्षण विभाग से बकरी पालन पर 16000 रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है. इसके अलावा सरकार बकरियों के टीकाकरण, उनके पालन पोषण, हरा चारा और अन्य आवश्यक विषयों की लगातार मॉनिटरिंग करेगी. जिससे बकरियों का स्वास्थ अच्छा बना रहे और बाजारों में उनके उत्पादों का सही मूल्य मिल सके.