‘वंदे भारत ट्रेन’ पर चलाए गए पत्थर:E-1 कोच का शीशा टूटा; लखनऊ से गोरखपुर आ रही ट्रेन पर हुआ हमला

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या के लिए शुरू हुई सेमी हाईस्पीड ‘वंदे भारत ट्रेन’ पर पत्थर चलने की बात सामने आई है। सोमवार की रात 11:00 बजे के आसपास डोमिनगढ़ स्टेशन के पास लखनऊ से गोरखपुर आ रही 22550 नंबर की ट्रेन पर अराजकतत्वों ने फिर पत्थर फेंककर मारा। इससे शीशे टूट गए। पत्थर लगने से एग्जीक्यूटिव कोच ई वन (ईसी) के सीट नंबर-13 और 14 के पास वाला शीशा टूट गया। यात्रियों में दहशत फैल गई। RPF पत्थर चलाने वालों की पहचान करने में जुट गई है।

11 जुलाई को फेंके गए थे पत्थर
दरअसल, 11 जुलाई को भी अयोध्या कैंट से आगे सोहावल और देवरा कोट के बीच गोरखपुर से लखनऊ जा रही 22549 नंबर की वंदे भारत ट्रेन पर अराजकतत्वों ने पत्थर चला दिया था। पत्थर लगने से चार कोचों के चार खिड़कियों के शीशे चटक गए। हालांकि, पत्थरबाजी के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।शनिवार को ही गोरखपुर स्थित न्यू वाशिंग पिट में क्षतिग्रस्त शीशा बदले गए गए थे। दिल्ली से मंगाकर चार नए शीशे लगाए गए। एक सप्ताह के अंदर ही वंदे भारत पर दूसरी बार पत्थर चला दिया है। रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हर बिंदु को लेकर जांच कर रही है

7 जुलाई को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पत्थर फेंके जाने की घटना ने रेलवे प्रशासन को बैकफुट पर ला दिया है। वंदे भारत ट्रेन 9 जुलाई से प्रतिदिन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चल रही है। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था।

4 बोगियों में 200 से ज्यादा यात्रियों सफर कर रहे थे
बताया जा रहा है कि जिन 4 बोगियों में हमला किया गया। उसमें करीब 200 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, कोच C1 में सीट संख्या 33, 34, कोच C3 में 20, 21, 22, कोच C5 में 10, 11, 12 और कोच E-1 में सीट संख्या- 35 36 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन सुबह 6 बजे गोरखपुर से चलती है। 10 बज के 20 मिनट पर लखनऊ आती है।