(www.arya-tv.com) नया साल दस्तक देने को है। ऐसे में घरों की मरम्मत कर उन्हें नया रूप देने और नये अंदाज़ में नव वर्ष की दहलीज पर कदम रखने के लिए यह उपयुक्त समय है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि घरों की मरम्मत का काम काफी उबाऊ होता है और इसमें काफी समय लगता है। गृहस्वामी (होमओनर) होने के नाते, आप कत्तई नहीं चाहते हैं कि घर की मरम्मत का यह काम लगातार चलता रहे।
इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि घर की मरम्मत कराने से पहले आप यह देख लें कि मानसून के चलते आपके घर को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है और यदि ऐसा है, तो उसे ठीक करा लें। बाजार में उपलब्ध आधुनिक उत्पादों से आप अपने घर को कम समय में आसानी से सजा-संवार सकते हैं। और आने वाले लंबे समय तक आपका घर बिल्कुल नया जैसा लगेगा। डाॅ. संजय बहादुर, ग्लोबल सीईओ, कंस्ट्रक्शन केमिकल डिविजन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अनुसार, घर की मरम्मत का एक प्रमुख पहलू है – टाइल्स बदलना, जैसे कि बाथरूम, किचेन या फ्लोर टाइल्स।
आज टाइल्स की उपयोगिता इतनी बढ़ गई है कि उनका इस्तेमाल घर के एक्सेन्ट (फीचर) वाॅल्स और बाहर की दीवारों पर होने लगा है। कमरों के पार्टिशंस के बीच भी इन्हें लगाया जा रहा है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि टाइल्स को लगाने के लिए सही उत्पादों का इस्तेमाल हो, जिससे कि वो मुड़ें नहीं, टूटे-फूटे नहीं या फिर दीवालों को छोड़ न दें। अन्यथा आपके सभी किये-कराये पर पानी फिर सकता है और घर की मरम्मत में लगाया गया पूरा पैसा बर्बाद जा सकता है।
क्विक मेकओवरः रोजमर्रा की आपाधापी में, पुराने टाइल्स को हटाकर नये टाइल्स लगाने का पुराना तरीका न केवल मुश्किल होगा बल्कि इसमें काफी समय भी लगेगा। पुराने तरीके अस्तव्यवस्तता और शोरगुल भरे भी हो सकते हैं और ऐसा भी संभव है कि घर की मरम्मत का काम पूरा होने में बहुत समय लगे। वैज्ञानिक तरीके से तैयार किये गये नये प्रोडक्ट्स जैसे कि राॅफनाॅन-स्किड टाइल एड्हेसिव के जरिए घरों का नवीनीकरण (रिनोवेशन) शीघ्रता से संभव है। इसकी खासियत यह है कि इससे आसानीपूर्वक टाइल के ऊपर टाइल बिठाया जा सकता है और यह टाइल को मजबूती से पकड़ लेता है।
इससे आपकी टाइल्स खूबसूरत दिखने के साथ-साथ लंबे समय तक जस-की-तस बनी भी रहती हैं। दीवालों को स्मूथ के साथ-साथ रफ टच देंः आपके घर को नये ढंग से संवारने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है – स्टोन टाइल्स। ये तरह-तरह के रंगों व टेक्सचर्स में आते हैं, जिनसे आपके घर के पूरी तरह से बदले वातावरण को देखकर आप दंग रह जायेंगे। आप प्राकृतिक रंग वाले रफ स्टोन से एक्सेंट वाॅल या पुराने मार्बल वाली स्मूथ, आकर्षक फ्लोरिंग का चुनाव कर सकते हैं।
आपकी पसंद चाहे जो भी हो, लेकिन एक बात जरूर याद रखें कि इसके लिए उसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जिसे स्टोन टाइल्स के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है, जैसे कि राॅफस्टोन टाइल एड्हेसिव। राॅफव्हाइट एड्हेसिव मार्बल जैसे हल्के-रंग वाले स्टोन्स के लिए अत्यंत उपयुक्त है। इसके अलावा, यदि आप चाहते हैंे कि स्टोन टाइल्स की खूबसूरती बनी रहे और वो लंबे समय तक चलें, तो इसके लिए राॅफ ने राॅफस्टोनगार्ड डब्ल्यूबी और राॅफस्टोनगार्ड एसबी जैसे प्रोडक्ट्स डिजाइन किये हैें, जो स्टोन्स को दाग-धब्बों और डिस्कलरिंग से बचाते हैं।
नये तरीके आजमायेंः जाहिर है कि जिस तरह खूूबसूरत कैनवास के लिए उपयुक्त फ्रेम की जरूरत होती है, ताकि कैनवास को बचाया व आकर्षक रूप दिया जा सके, उसी तरह बेहतरीन टाइल्स के लिए उतने ही बेहतरीन टाइल जाॅइंटर फिल्टर/टाइल ग्राउट की आवश्यकता होती है, ताकि न केवल टाइल्स के बीच की गैप भरे बल्कि मैचिंग शेड या कंट्रास्टिंग कॅलर से उसकी सुंदरता में चार चांद लग सके। ग्राउट के लिए व्हाइट सीमेंट के इस्तेमाल का पुराना तरीका बेकार है, क्योंकि इस पर आसानी से दाग लग जाते हैं और यह टूटने लगता है। इसलिए, इपाॅक्सी-आधारित ग्राउट जैसे कि राॅफ रेनबो टाइल मेट इपाॅक्सी का उपयोग करें।
यह वाटरप्रूफ, आॅयल एवं स्टेन रेजिस्टेंट होने के साथ-साथ केमिकल-रेजिस्टेंट व अब्रेजन-रेजिस्टेंट होता है, अर्थात इस पर पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता, तेल या अन्य चीजों के दागों से बचाता है, इस पर रासायनिक पदार्थों का असर नहीं होता और इस पर खरोंच नहीं लगता है। चूंकि यह अनेक रंगों में उपलब्ध है, इसलिए किसी भी टाइल के लिए सही रंग के फ्रेम का चुनाव किया जा सकता है। आप अपने पसंदीदा रंग के राॅफ इपाॅक्सी ग्राउट पर गोल्ड, सिल्वर या काॅपर रंग वाले राॅफ स्पार्कल्स का उपयोग कर सकते हैं, तथा इसे और अधिक आकर्षक बना सकते हैं, जिससे कि आपके महंगे टाइल्स की खूबसूरती उभर कर आये।
नये जैसी चमकः सही टाइल्स लेना और उन्हें फिक्स करने के लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि ये टाइल्स नये चमचमाते हुए दिखें। यदि आप अपने महंगे टाइल्स के दागों को हटाकर साफ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे टाइल्स को नुकसान पहुंच सकता है, इसीलिए राॅफ ने राॅफसेरा क्लीन को डिजाइन किया है। यह न केवल टाइल्स के दागों को हटाने के लिए बल्कि उन्हें नये जैसा बनाये रखने के लिए भी सबसे उपयुक्त है।
