(www.arya-tv.com)आगरा में जिला जेल में विभिन्न मामलों में निरुद्ध बंदियों के सोमवार को चेहरे खिल उठे। जेल पहुंचकर छोटी-छोटी बच्चियों ने उन्हें राखियां बांधी और रक्षा बंधन का त्योहार की खुशी मनाई। किसान यूनियन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चियां ने करीब 300 कैदियों को राखी बांधी। कैदियों बच्चियों ने मिठाई खिलाई। कैदियों ने भी भाई का कर्तव्य निभाकर छोटी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। कुछ कैदी ऐसे भी थे, जिनके परिवार वाले कई साल से उनसे मुलाकात करने नहीं आए। बच्चियों ने जब उनकी कलाई पर राखी बांधी तो उनकी आखें भर आईं।
ये रहे मौजूद
किसान किसान यूनियन नेता सुनील कुमार ने बताया कि बच्चियों के सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी कैदियों के साथ रक्षा बंधन मनाया। इस मौके पर जेलर नागेश सिंह, डिप्टी जेलरनवीन कुमार ,अंजनी कुमार, सौरभ शर्मा, रामपाल सिंह ,राजकुमार, रॉबिन,राहुल, डेनी, भानु कुमार, रामनेश कुमार, रुस्तम सिंह आदि मौजूद रहे।