गर्लफ्रेंड के साथ गार्डन में काट रहा था केक, फिर हो गया बड़ा बवाल, धड़ाधड़ चली गोल‍ियां और…

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के बुलंदशहर में प्रेमी-प्रेमिका पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. कपल एक गार्डन में केक काट रहे थे. इसके बाद वहां से तेजी से कार भगाकर निकले. पीछा कर रहे कार सवारों ने उनके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायर कर दिए. युवक ने घटना की सूचना परिवार को दी, तो उसके पिता भी हमला करने पहुंचे और हमलावरों पर गोलियां बरसा दीं.

फायरिंग की यह घटना बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 91 की है. यहां कार सवार युवक-युवती पर दूसरी कार सवार चार लोगों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की. जिससे दोनों घायल हो गए. उनका इलाज किया जा रहा है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि युवक-युवती खुर्जा के सिटी गार्डन की पार्किंग में कार में केक काट रहे थे. वहां से निकले तो कार को संदिग्ध मानते हुए गार्ड ने रोकने की कोशिश की. इस पर लड़के ने कार भगा दी. इसकी सूचना गार्डन के मालिक को मिली. उसने अपनी कार से कपल का पीछा किया. दोनों अपनी जान बचाकर खुर्जा से अरनिया की ओर भाग रहे थे. इसी बीच गार्डन मालिक के साथी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. जिसमें लड़का-लड़की दोनों घायल हो गए.

एक हमलावर भी घायल
घायल युवक ने अपने पिता को घटना की सूचना दी. इसके बाद युवक के पिता भी आ धमके और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हमलावरों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक हमलावर को भी गोली लगी है. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर  रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है.