रात रंगीन कर दो, बताओ कहां मिलोगी? लड़की से पुलिस वाले की गंदी डिमांड, पिता-बहन को आई थी छुड़ाने

# ## National

(www.arya-tv.com) बहुत खूबसूरत हो तुम, तुम्हारे पिता और बहन को रिहा कर देंगे, लेकिन मिलोगी कहां ये तो बताओ? पीड़िता के साथ थाना प्रभारी की अश्लील बातचीत और गंदी डिमांड का ऑडियो सामने आया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़िता थाना प्रभारी से मदद मांगने आई थी, लेकिन वह मदद करने के बदले डिमांड करने लगा।

पीड़िता के साथ आए उसके एक परिजन ने इस अश्लील बातचीत को फोन में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस का ऐसा व्यवहार देखकर पीड़िता ने अपने इलाके के विधायक से इंसाफ की गुहार लगाई। विधायक ने मामल संज्ञान में आने के बाद DGP से बात की और उन्हें ऑडियो सुनाया। बातचीत सुनकर DGP ने थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए। पीड़िता को इंसाफ दिलाने को कहा।

2 गुटों की लड़ाई, पुलिस ने पिता-पुत्री को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर का है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने मामले की शिकायत DGP उत्तराखंड को दी, जिन्होंने IPS पी रेणुका देवी को जांच करने को कहा। आदेशानुसार पुलिस टीम पंतनगर निवासी पीड़िता के घर पहुंची और उसके बयान दर्ज किए।

विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंतनगर निवासी पीड़िता के परिवार में विवाद हुआ था। एक पक्ष के लोगों ने पीड़िता के परिवार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस कार्रवाई करते हुए उसके पिता और बहन को पकड़ कर ले गई। पीड़िता ने दोनों को छुड़ाने का जिम्मा उठा लिया। वह थाना प्रभारी से बात करने पहुंची। थाना प्रभारी ने उसे कई दिन चक्कर कटवाए। 2 दिन पहले थाना प्रभारी उसके साथ अश्लील बातें करने लगा।

आरोपियों से मिलकर मामला रफा दफा करने की कोशिश

विधायक ने बताया कि थाना प्रभारी ने लड़की से उसके पिता और बहन को छोड़ने के बदले अनुचित डिमांड की। आडियो के अनुसार, थाना प्रभारी युवती से कहता है कि कल सुंदर लग रही थी। तुम्हारे पिता और बहन को छोड़ देंगे, बताओ कहां मिलेगी? पीड़िता ने जवाब दिया कि पिता के ऑफिस में बात कर सकते हैं। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि नहीं वहां सब देख लेंगे।

गाड़ी में बैठेंगे, आराम से बात करेंगे, खूब मजा आएगा, तुम्हे भी और मुझे भी। इसके बाद तुम्हारे पिता और बहन को छोड़ देंगे। थाना प्रभारी की बातें सुनकर युवती चुप हो जाती है। फिर वह कहती है कि आप कैसी बातें कर रहे हैं? मैं आपने मदद की उम्मीद लेकर आई थी। इसके बाद युवती थाने से चली जाती है। थाना प्रभारी ने आरोपियों के साथ मिलकर मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया।