7 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंचा:घायल हालत में बच्ची अस्पताल में भर्ती

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली देहात क्षेत्र में सात साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 40 दिन पहले सीबीगंज थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने तीन साल की बच्ची की बच्ची की जान ली थी।

फरीदपुर के गांव सैदपुर चुन्नीलाल निवासी नबी मोहम्मद की बच्ची 7 वर्षीय नूरी रविवार को घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान आवारा कुत्तों का झुंड आ गया और बच्ची पर हमला कर दिया। जमीन पर गिरने के बाद भी कुत्ते बच्ची को नोचते रहे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में आसपास के लोगों ने बच्ची की जान बचाई।

बच्ची को घायल अवस्था में उसे पहले फरीदपुर स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां से हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्ची की मां भूरी ने बताया कि आवारा कुत्ते गांव में पहले भी हमला कर कई बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं। यही नहीं कुत्तों ने ग्रामीणों के पालतू बकरी व मुर्गियों को भी मार चुके हैं।

28 फरवरी को बच्ची को मार डाला

बरेली में 28 फरवरी को सनसनीखेज वारदात हुई थी। जहां सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया में अवधेश गंगवार की 3 साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला बोल दिया था। जिसमें बच्ची के शरीर पर 150 से ज्यादा घाव मिले। यही नहीं बच्ची को 150 तक कुत्ते घसीटते हुए ले गय। अस्पताल ले जाते समय बच्ची की मौत हो गई थी।

13 दिसंबर को मासूम को नोंचा

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर में 13 दिसंबर 2022 को आवारा कुत्तों ने 8 साल के मासूम पर हमला बोला। जिसमें 8 साल के बच्चे गाेलू को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्चे के जमीन पर गिरने के बाद भी खूंखार कुत्ते हमला करते रहे। बाद में आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चे को बचाया।