(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में स्थित कठौता चौकी के पास मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर अजीत सिंह को मौत की नींद सुलाने वाले एक लाख के इनामी शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को रोहिणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है। लखनऊ पुलिस की एक टीम आरोपी को वापस लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। माना जा रहा है कि गिरधारी की गिरफ्तारी के बाद बाहुबली पूर्व सांसद पर भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
पुलिस अफसरों का कहना है कि गिरधारी की गिरफ्तारी के बाद पर्दे के पीछे छिपे कई चेहरे बेनकाब होंगे। साथ ही यह साफ होगा कि अजीत को मारने का खाका कब बनाॽ किसके इशारे पर हत्या हुईॽ और आखिरकार हत्या की वजह क्या हैॽ इसके साथ ही पुलिस गिरधारी से पूर्व सांसद का रोल भी पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि गैंगवार के दौरान एक शूटर भी घायल हुआ था। जिसका इलाज दो डॉक्टरों ने किया था। एक डॉक्टर से पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं‚ सुल्तानपुर के सुमन अस्पताल के संचालक डॉक्टर से पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है। इसके अलावा भी पुलिस अस्पताल की महिला व पुरुष कर्मचारी समेत कई लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए लेकर आई है।
6 जनवरी को गोमती नगर के विभूतीखंड में हुई थी अजीत की हत्या
विभूतिखंड में कठौता चौराहे के पास 6 जनवरी की रात माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके साथ मौजूद मोहर सिंह व घटनास्थल के पास से निकल रहे डिलीवरी बॉय आकाश को भी गोली लगी थी।
पुलिस ने इस मामले में ध्रुव सिंह उर्फ कंटू सिंह‚ अखण्ड प्रताप सिंह और एक लाख रुपये के इनामी गिरधारी उर्फ कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या‚ साजिश रचने व अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की पड़ताल और मोहर सिंह के बयान में यहा बात सामने आई कि अजीत सिंह को गोलियां मारकर उनकी हत्या करने वाले चार शूटरों में से एक को गोली लगी थी।