रैदासियों को तोहफा! यहां लगाई गई संत रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

# ## Varanasi Zone

(www.Arya Tv .Com)वाराणसी : संत रविदास के जयंती को लेकर सीर गोवर्धन तैयार हो रहा है. इस बार रविदास जयंती पर बनारस का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. उनके जन्मस्थली सीर गोवर्धन में संत रविदास की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 25 फीट है. इंदौर के जाने माने आर्टिस्ट महेंद्र कोडवानी ने इसे तैयार किया है. इसे बनाने में करीब 1 साल का समय लगा है.

23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कांस्य से बनी संत रविदास के इस प्रतिमा का वजन करीब 5 टन है. पर्यटन विभाग ने इसके लिए ऑर्डर दिया था जिसके बाद आर्टिस्ट महेंद्र कोडवानी ने इसे अपने स्टूडियों में तैयार किया और अब यह प्रतिमा उनके जन्मस्थली पर लंगर हॉल के करीब लगाया गया है.

1 साल में तैयार हुई प्रतिमा
महेंद्र कोडवानी ने बताया कि 1 साल में उन्होंने अपने 10 सहायकों की मदद से इस प्रतिमा को तैयार किया है. संत रविदास इस प्रतिमा में आशीर्वाद की मुद्रा में खड़े दिखाई दे रहें है. जिस जगह इस प्रतिमा को लगाया गया है उसे खूबसूरत पार्क का रूप भी दिया जा रहा है. इसके अलावा दीवारों पर संत रविदास के प्रवचन को भी उकेरा जा रहा है ताकि जब श्रद्धालु यहां आए तो वो इनके बारे में जान और समझ सकें.

पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
बता दें कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बनारस आएंगे तो वो इस प्रतिमा का अनावरण करने के बाद संत रविदास के चरणों में शीश झुकायेंगे और उन्हें पुष्प अर्पित करेंगे. इसके अलावा वो यहां रैदासियों को संबोधित भी करेंगे जिसके लिए प्रतिमा के समीप मंच भी बनाया गया है.