गाजियाबाद में बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, इस तरह वारदात को देते थे अंजाम

# ## UP

गाजियाबाद में 4 तारीख को किडनैप हुए बच्चे को पुलिस ने चार घंटे में बरामद कर लिया था. लेकिन अब जब किडनैपर पकड़े गए हैं तो एक बड़ा खुलासा हुआ है. दो महिला और दो पुरुष की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. पुलिस के मुताबिक अविवाहित लड़की और गरीब घर की औरतों से यह बच्चा लिया करते थे. लेकिन अगर डिमांड ज्यादा होती थी तो यह बच्चों को किडनैप भी किया करते थे.

गाजियाबाद में यह तस्वीर 4 तारीख की है जब 1 साल के मासूम को उसके परिवार को सौंपा गया था. देख सकते हैं की माता-पिता की आंखें कितनी नम है. यह मासूम गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी इलाके से किडनैप किया गया था. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसे बरामद कर लिया था.

पुलिस ने किया गैंग का खुलासा

 अब पुलिस ने बच्चों के किडनैपर गैंग का खुलासा किया है. इसमें पुलिस ने दो पुरुष नावेद और अफसर समेत दो महिलाएं शाइस्ता और संध्या को गिरफ्तार किया है. अफसर मीट की दुकान चलाता है लेकिन सावन में बंद होने के चलते खाली था. वही नावेद अफसर का दोस्त है.

शाइस्ता पहले स्वाति थी लेकिन वसीम से शादी करके मुस्लिम बन गयी. ये शामली में परी नाम से मैरिज ब्यूरो चलाती है. वही संध्या मुजफ्फरनगर में सुभारती नाम से मैरिज ब्यूरो चालती है.

महिला निकली गैंग की मास्टरमाइंड

इस गैंग की मास्टरमाइंड रंजना है जो मुरादाबाद में अस्पताल में नर्स है वो अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग में सरकारी आशा वर्कर मैरिज ब्यूरो अस्पताल की नर्स शामिल है.

पुलिस के मुताबिक अधिकतर इनका शिकार अविवाहित लड़की से जन्म लेने वाले बच्चे होते थे या फिर यह गरीब और अनपढ़ महिला जिनकी डिलीवरी होती थी उनसे यह कह देते थे कि उनके मृत बच्चा हुआ है. लेकिन अगर उनकी डिमांड बच्चों की डिमांड ज्यादा आती थी तो यह लोग किडनैप करने से भी नहीं चूकते थे.

पुलिस पूछताछ सामने आई यह वजह

 कोड वर्ड में मासूम को प्लॉट कहा जाता था. उसके बाद उसका लिंग बताया जाता था फिर उसका रंग. पुलिस पूछताछ में सामने आया है की मासूम अगर लड़का होता था और गोरा होता था तो उसके ज्यादा पैसे मिलते थे.

यह लोग आगे कैसे विवाहित जोड़े जिनके बच्चा नहीं है उनको इन मासूमों को बेच दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक इनका जाल न सिर्फ  उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड तक फैला था. पुलिस के मुताबिक जब रंजना की गिरफ्तारी होगी तो इस गैंग के और खुलासे होंगे.